Breaking News
  • Home
  • देश विदेश
  • करन माहरा ने शुरू किया अभियान, ‘मेरा घर राहुल गांधी का घर’ BJP पर लगाया लोकतंत्र को खत्म करने का आरोप…

करन माहरा ने शुरू किया अभियान, ‘मेरा घर राहुल गांधी का घर’ BJP पर लगाया लोकतंत्र को खत्म करने का आरोप…

By on March 31, 2023 0 205 Views

देहरादून: राहुल गांधी की लोकसभा से सदस्यता खत्म होने के बाद दिल्ली स्थित उनके आवास पर बंगला खाली करने का नोटिस जारी होने के बाद कांग्रेस जनों में आक्रोश व्याप्त है. इसको लेकर कांग्रेस ने वाराणसी से मेरा घर राहुल गांधी के घर अभियान की शुरुआत की है. समूचे देश में कांग्रेस जन राहुल गांधी के समर्थन में सरकार को घेरने का काम कर रहे हैं.

मेरा घर राहुल गांधी का घर नाम के अभियान की शुरुआत कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने देहरादून से की है. उन्होंने यमुना कॉलोनी स्थित आवास से पोस्टर हाथ में लेकर इस अभियान की शुरुआत की. पोस्टर में राहुल गांधी की फोटो के साथ मेरा घर राहुल गांधी का घर लिखा हुआ है. वहीं कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने भी सरकार को घेरा है. उन्होंने कहा कि सरकार विपक्ष की आवाज को दबाना चाहती है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा से भाजपा घबराई हुई है. सरकार ने बौखलाहट में राहुल गांधी की षड्यंत्र के तहत सदस्यता रद्द की है.

करन माहरा ने शुरू किया अभियान

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की सदस्यता रद्द करने के बावजूद सच को दबाया नहीं जा सकता है. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार लोकतंत्र को खत्म करने में लगी हुई है. करन माहरा ने कहा कि अपने तानाशाही रवैया के चलते भले ही केंद्र सरकार राहुल गांधी को घर खाली करने का नोटिस दे सकती है लेकिन कांग्रेस जनों को और उनके चाहने वालों को चुप नहीं करा सकती है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के पक्ष में और भाजपा सरकार के तानाशाही रवैया के विरोध में उन्होंने भी अपने आवाज से मेरा घर राहुल गांधी का घर अभियान की शुरुआत की है.