चेयरमैन ने किया टाइल्स मार्ग का शुभारंभ।
कालाढूंगी। (शाकिर हुसैन) नगर पंचायत अध्यक्ष पुष्कर कत्यूरा ने सोमवार को वार्ड नम्बर तीन में बनी टाइल्स सड़क का शुभारंभ किया। इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष पुष्कर कत्यूरा ने कहा नगर सभी वार्डों में सड़कों एवं नालियों का निर्माण कराया जा रहा है। वार्ड नम्बर 02 के नोरत्तिया फार्म में सड़कें न होने की परेशानी को देखते हुए क्षेत्रीय विधायक व शहरी विकास मंत्री बंशीधर भगत के सहयोग से तकरीबन एक करोड़ की लागत की सड़कों का निर्माण कराया जाएगा। कत्यूरा ने कहा सफाई व्यवस्था में नगरवासी अपना सहयोग दें। उन्होंने कहा कूड़ा वाहन हर घर पर जा रहा है तो अपने घर का कूड़ा वाहन को ही दें उसके बाद सड़कों पर कूड़ा न डालें बल्कि डस्टबिन में रखकर दूसरे दिन कूड़ा वाहन को ही दें। इस दौरान अधिशासी अधिकारी प्रतिभा कोहली, लिपिक भूपाल बोरा, सभासद मो, दानिश, कांग्रेस नगर अध्यक्ष वकील अहमद, पूरन जोशी, मुराद अंसारी, दीनू सती, कविता वालिया, हरीश मेहरा, महिपाल, तरुण गौरव आदि उपस्थित थे।
फोटो। मार्ग का उद्घाटन करते चेयरमैन कत्यूरा।।

