
परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राएं सम्मानित।
कालाढूंगी। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज कालाढूंगी में वार्षिक एवं परिषदीय परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। इसी के अन्य कक्षाओं में भी पास हुई बच्चों को सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्या बसंती अधिकारी ने बताया इंटरमीडिएट में ललिता और हाईस्कूल में वंशिका ध्यानी एवं गृह परीक्षा में साक्षी मिश्रा ने स्कूल टॉप किया, जिनको विशेष रूप से सम्मानित किया गया। इन सभी छात्राओं के अभिभावकों भी विद्यालय स्टाफ द्वारा सम्मानित किया गया। इसी के साथ हरियाली महोत्सव सप्ताह का समापन भी हुआ। इस दौरान बच्चों के बीच चित्रकला का आयोजन भी हुआ। विद्यालय परिसर में पौधारोपण करते हुए स्वच्छता अभियान भी चलाया गया। इस दौरान प्रधानाचार्या बसंती अधिकारी, पीटीए अध्यक्ष वकील अहमद, मुरसलीन, उमा आर्या, शोभा रानी, हेमा प्रोहित, कविता तिवारी, चंद्रा जोशी, नीलम कफलटिया, नीमा बनकोटी, हीरा मर्तोलिया, महेश जोशी सहित वन कर्मी उपस्थित रहे।