Breaking News
  • Home
  • अपराध
  • सैक्स रैकेट का भंडाफोड़ः दो युवतियों समेत तीन पकड़े।

सैक्स रैकेट का भंडाफोड़ः दो युवतियों समेत तीन पकड़े।

By on July 22, 2021 0 367 Views

रुद्रपुर। एंटी हयूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने ऊधमसिंह नगर जिला मुख्यालय में सैक्स रैकेट का भंडाफोड़ कर दो युवतियों के साथ लड़की सप्लाई करने वाले एक सरगना को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस के अनुसार बहेड़ी निवासी भगवान दास उर्फ अर्जुन पुत्र नारायण दास रुद्रपुर समेत कई क्षेत्र में अनैतिक देह व्यापार करता है । जिसमें भगवान दास के द्वारा अनैतिक देह व्यपार का कार्य करता था। एंटी हयूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की टीम को सूचना मिली कि ट्राजिंट कैम्प गंगापुर रोड के पास एक कार यूके 06 एए 3844 खड़ी है , जिसमें कुछ महिलाए व पुरुष सार्वजनिक स्थान पर अनैतिक कार्य कर रहे है। सूचना पर पहुंची टीम के साथ घेराबंदी कर वाहन के अंदर दो महिलाएं व एक पुरुष आपत्तिजनक स्थिति में अश्लील हरकते करते पकड़ा। पुलिस ने दोनों महिलाओं व पुरुष को हिरासत में ले लिया । उनके पास से दो मोबाइल , डीएल , एटीएम व 3700 रुपये नकद बरामद हुए । मोबाइल को चैक करने पर टीम ने पाया कि युवक द्वारा कुछ युवतियों की अश्लील फोटो भेजकर 1000 व 1500 रुपये प्रति रात्रि की मांग की गई है । पकड़े गए युवक भगवान दास ने बताया कि उसके द्वारा टीम में रहकर यह कार्य किया जाता है , यह लोग 1000 रुपये में होटल व अन्य लोगों को पहुंचाने का कार्य करते है । अभियुक्त ने बताया कि वह गाड़ी खड़ी कर ग्राहकों के फोन का इंतजार कर रहा था लेकिन किसी ग्राहक का फोन न आने के चलते उसके द्वारा दो महिलाओं को 500-500 रुपये में तय कर उनके साथ अनैतिक कार्य किया जा रहा था । वहीं महिलाओं ने अपनी इच्छानुसार कार्य करने की बात कही । पुलिस ने वाहन को कब्जे में लेकर सीज कर दिया है व मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की।