बहन का देवर शादी का झांसा देकर करता रहा दुराचार।
जबलपुर । पनागर थाना क्षेत्र में रहने वाली एक 28 वर्षीय युवती के साथ उसकी बहन के देवर ने शादी का झांसा देकर दुराचार
किया। इस बात का खुलासा उस वक्त हुआ जब युवती गर्भवती हो गई। युवती की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। मामलें की जांच की जा रही है।
पनागर पुलिस थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार थानक्षेत्र में रहने वाली २४ वर्षीय युवती वर्ष 2019 में अपनी बड़ी बहन की डिलेवरी के समय मदद के
लिये उसकी ससुराल आई हुई थी। इस दौरान बहन के देवर ने उसे शादी का झांसा देकर अपने प्यार के जाल में पंहृसा लिया और शारीरिक संबंध बना लिए।यह
सिलसिला लगातार चलता रहा। कुछ दिनों पहले युवती को पता चला कि वह गर्भवती है। जिसके बाद पीड़िता ने बहन के देवर को पूरी बात बताई और जल्द से जल्द शादी करने की बात कही, लेकिन युवक ने मामले को जरा भी गंभीरता से नहीं लिया और शादी से साफ इंकार कर दिया। परिजनों और रिश्तेदारों ने भी युवक को समझाइश दी लेकिन वह अपनी बात पर अड़ा रहा। जिसके बाद पीड़ित युवती ने
पनागर थाने में घटना की शिकायत की। पुलिस आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर
मामलें की विवेचना कर रही है।

