Breaking News
  • Home
  • अपराध
  • नाबालिग शातिर हैकर न्यूड वीडियो बनाकर लोगों को करता था ब्लैकमेल, गिरफ्तार

नाबालिग शातिर हैकर न्यूड वीडियो बनाकर लोगों को करता था ब्लैकमेल, गिरफ्तार

By on July 25, 2021 0 401 Views

मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले में एक नाबालिग शातिर हैकर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि 15 साल का यह हैकर प्रतिबंधित साइट के जरिए न्यूड वीडियो बनाकर लोगों को ब्लैकमेल करता था। हैरानी इस बात की है कि आरोपी महज 10वीं पास है और सिंगरौली जैसे बेहद पिछड़े जिले के एक गांव में रहता है, लेकिन उसके अपराध करने का तरीका किसी बड़े शहर के शातिर अपराधी जैसा है।
सिंगरौली के एडिशनल एसपी अनिल सोनकर ने बताया कि जिले के मोरवा निवासी एक युवक ने शिकायत की थी कि प्रियंका नाम की एक लड़की व्हाट्सएप कॉलिंग करती है और अश्लील वीडियो बनाकर पैसों की मांग करती हैं। पैसे ना देने पर वीडियो को वायरल करने की धमकी देती है।