- Home
- उत्तराखण्ड
- करोड़ो रुपए सड़क के लिए मंजूर। बैलपड़ाव से बन्नाखेड़ा मार्ग भी मंजूर।
करोड़ो रुपए सड़क के लिए मंजूर। बैलपड़ाव से बन्नाखेड़ा मार्ग भी मंजूर।
कालाढुंगी।(शाकिर हुसैन) शहरी विकास मंत्री बंशीधर भगत के प्रतिनिधि विकास भगत ने जानकारी देते हुए बताता की सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी और विधायक बंशीधर भगत के प्रयासो से केंद्रीय सड़क अवस्थापना निधि से कालाढूंगी विधान सभा के बैलपड़ाव सरदारनगर बाजपुर केशोवाला कालाढूंगी राज्य मार्ग संख्या 61 को स्वीकृति मिल चुकी है। अर्थात बैलपड़ाव से बन्नाखेड़ा मोटर मार्ग हेतु सरकार ने 20 करोड़ रु स्वीकृत कर दिये है जिसके तहत बैलपड़ाव से बन्नाखेड़ा के बीच बुरी तरह छतिग्रस्त मार्ग 7 किलोमीटर बनाया जाएगा।
विकास ने बताया की साथ ही राज्य मार्ग संख्या 5 हल्द्वानी (देवलचोड़) मटकोटा दिनेशपुर गदरपुर मार्ग चौड़ीकरण कार्य किया जाएगा जिसकी लागत 58 करोड़ होगी जो 21 किलोमीटर का कार्य है। विकास ने बताया की बैलपड़ाव बन्नाखेड़ा मार्ग के लिए विधायक भगत काफी लबे समय से प्रयास कर रहे थे और कोविड महामारी के चलते इस कार्य मे विलंब हुआ पर अब मुख्यमंत्री जी और विधायक भगत जी के प्रयासों से इस मार्ग को स्वीकृति मिल गई है।

