हरक और हरिश रावत की छिड़ी जुबानी जंग।
इन दिनों पूर्व सीएम हरीश रावत बीजेपी नेताओं से अकेले लोहा लेते नजर आ रहे हैं। बात चाहे बीजेपी के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनिल बलूनी की हो या प्रदेश के कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत की वह दोनों से लोहा लेते दिखाई दे रहे हैं। अनिल बलूनी और हरीश रावत की एक दूसरे पर बयानबाजी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में खूब देखने को मिली। जिसमे अनिल बलूनी ने हरीश रावत पर आरोप लगाते हुए एक पोस्ट लिखी थी। जिसमे उन्होंने हरीश रावत के मुख्यमंत्री रहते एक समुदाय विशेष के तुष्टिकरण कर शुक्रवार को 2 घण्टे की छुट्टी का एलान किया था। जिसके बाद हरदा ने इस पूरे मामले से एक पोस्ट के द्वारा अपना पल्ला झाड़ लिया था। जिसके बाद मामला हरिद्वारी लाल से होते हुए इतवारी लाल तक पहुंचा। बाद में हरदा और बलूनी का यह एपिसोड अब थमा है। उसके बाद अब हरदा का हरक से जुबानी जंग चल रही है…..
वहीं पूर्व सीएम हरीश रावत के वार पर कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने पलटवार किया है उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया ने हरीश रावत कास्टिंग देखा है जिसमें वह मंत्रियों को खुलकर भ्रष्टाचार करने की बात कह रहे थे खुद आंख बंद कर लेने की बात कर रहे थे उन्होंने कहा कि जितने भी लोगों ने कांग्रेस छोड़ी हरीश रावत के कारण उनके अनुसार उनके अंदर सभी को साथ लेकर चलने की काबलियत ही नहीं थी वह एक बबूल के पेड़ है।
वही हरदा ने भी वॉर करते हुए साफ कहा कि कुछ उज्याड़ू बल्द और उज्याड़ू बकरियां, मुझसे पूछ रहे हैं कि मेरा कौन सा चुनाव आखिरी है? अरे जब-जब उत्तराखंडियत पर आक्रमण होगा, किसान और दलित के हितों पर चोट पहुंचेगी, महिलाओं का निवाला छीना जाएगा, नौजवानों से रोजगार छीना जाएगा, हरीश रावत श्मशान से भी आकर के खड़ा हो जाएगा। इस समय इन सब वर्गों के हिस्सों पर निरंतर चोट हो रही है और यह चोट मुझसे कह रही है कि हरीश रावत एक राउंड और तुमको 50 साल के हरीश रावत के तरीके से खेल खेला होवे।

