Breaking News
  • Home
  • उत्तराखण्ड
  • तराई पश्चिमी वन प्रभाग केे फ़ाटो जोन में फॉरेस्ट गार्ड तथा बीट अधिकारियों को जीपीएस, ड्रोन एवं कैमरा ट्रैप की ट्रेनिंग दी गई।

तराई पश्चिमी वन प्रभाग केे फ़ाटो जोन में फॉरेस्ट गार्ड तथा बीट अधिकारियों को जीपीएस, ड्रोन एवं कैमरा ट्रैप की ट्रेनिंग दी गई।

By on August 16, 2021 0 291 Views

रामनगर। तराई पश्चिमी वन प्रभाग के अंतर्गत फ़ाटो जोन में आज फॉरेस्ट गार्ड तथा बीट अधिकारियों को जीपीएस के माध्यम से लोकेशन ट्रैक करना तथा ड्रोन एवं कैमरा ट्रैप की ट्रेनिंग दी गई जिससे आने वाले भविष्य में तराई पश्चिमी वन प्रभाग के अंतर्गत होने वाली बाघों की गणना तथा जंगल के अंदर गश्त करने एवं बाहरी व्यक्तियों को जंगल में घुसने से रोकने के लिए यह ट्रेनिंग काफी महत्वपूर्ण है जिससे वन प्रभाग के अंतर्गत कार्य करने वाले वन कर्मचारियों तथा अधिकारियों को ई सर्विलांस ड्रोन तथा कैमरा ट्रैप की पूर्णता जानकारी रहे जिससे भविष्य में तराई पश्चिमी वन प्रभाग में होने वाली कई गड़ना तथा अन्य कामो में ये ट्रेनिंग लाभकारी साबित होगी

इस मौके पर तराई पश्चिमी वन प्रभाग के प्रभागीय वन अधिकारी बलवंत सिंह शाही, फ़ाटो रेंज के रेंजर तथा वाइल्डलाइफ एक्सपर्ट अब्दुल गफ्फार अंसारी , जी एस कारगी, अतुल भगत,घनानंद चन्याल, देवेंद्र रजवार,विवेक जी,मौजूद रहे जिन के तत्वाधान में फ़ाटो जोन के तथा तराई पश्चिमी वन प्रभाग के वन अधिकारी तथा कर्मचारियों द्वारा यह ट्रेनिंग प्राप्त की गई