Breaking News
  • Home
  • बड़ी खबरें
  • गुलदार की दस्तक से टेड़ा गांव के ग्रामीण दहशत में।

गुलदार की दस्तक से टेड़ा गांव के ग्रामीण दहशत में।

By on August 21, 2021 0 282 Views

रामनगर का अधिकांश ग्रामीण क्षेत्र वनों से लगा हुआ है। कॉर्बेट टाइगर रिजर्व (corbett tiger reserve) और उसके आसपास के जंगलों में संरक्षण के चलते वन्यजीव बहुत बड़ी संख्या में पाए जाते हैं। इन वन्यजीवों के दीदार के लिए देश और दुनिया के कोने कोने से लोग यहां पहुंचते हैं। लेकिन इसका एक दूसरा पहलू भी है।
कॉर्बेट और उसके आसपास के डिवीज़न से लगे ग्रामीण इन वन्यजीवों से त्रस्त हैं। इनका अधिकांश समय इन वन्यजीवों से अपनी फसलों और मवेशियों की सुरक्षा में लग रहा है। कई बार तो नौबत सीधे टकराव की आ जाती है। जिसके चलते कई बार इन ग्रामीणों को अपनी जान से भी हाथ धोना पड़ जाता है। और इनके मवेशियों की जान तो भगवान भरोसे ही रहती है।
ऐसा ही एक मामला रामनगर वन प्रभाग के कोसी रेंज के टेड़ा गांव का सामने आया है। जहां लगातार 3 दिनों से एक गुलदार (लेपर्ड) ने दहशत मचाई हुई है। इस तेंदुवे का आतंक इस कदर है कि यहां यह लगातार तीन दिन से मवेशियों के शिकार कर दिया। इस गुलदार ने पहले नरेंद्र सिंह बिष्ट के गौशाला में घुस कर उसके एक मवेशी का शिकार कर लिया। उसके बाद दूसरे दिन वह दीवान सिंह के गौशाला में घुस गया। जहां उसने फिर एक मवेशी को मार गिराया। कल देर रात यह हरि सिंह के गौशाला में घुस गया, जहां फिर इसने एक मवेशी को अपना शिकार बना लिया। यह जानकारी टेड़ा के युवा सामाजिक कार्यकर्ता जयपाल रावत ने दी है।
कॉर्बेट और उसके आसपास का वन क्षेत्र बाघो (tiger) का गढ़ है। ऐसे में यहां गुलदार जंगल से लगे ग्रामीण क्षेत्र का रुख करते हैं। जिससे कि ग्रामीणों को इनके इस तरह के हमले झेलने पड़ते हैं। इस गुलदार से जहां गांव में डर का माहौल है। वहीं रोज हो रही घटना से ग्रामीणों में वन विभाग के प्रति रोष पनप रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि वन विभाग को लगातार इसकी जानकारी दी जा रही है। लेकिन वह महकमा यहां इससे निपटने के लिए कोई ठोस कदम नही उठा रहा है। जिस कारण ग्रामीणो में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। जयपाल रावत ने भी वन विभाग को चेतावनी देते हुए कहा कि विभाग इसको तुरंत पकड़ कर कहीं और शिफ्ट करे, अन्यथा वह आंदोलन करने को मजबूर होंगे।