Breaking News
  • Home
  • उत्तराखण्ड
  • देर रात अवैध खनन पर की वन विभाग ने छापे मारी, अवैध खनन से लदे 2 डंपर एक बेलगड़ी जब्त।

देर रात अवैध खनन पर की वन विभाग ने छापे मारी, अवैध खनन से लदे 2 डंपर एक बेलगड़ी जब्त।

By on October 9, 2021 0 327 Views

रामनगर।  कोसी नदी मे अवैध खनन रुकने का नाम नहीं ले रहा है। देर रात अवैध खनन के वाहनों की लम्बी कतारें सड़को पर देखी जा सकती हैं । जो कोसी नदी से अवैध खनन कर सरकार को लाखो का चूना लगाते नज़र आ रहें है। इस पर अंकुश लगाने के लिए तराई पश्चिमी वन प्रभाग द्वारा अवैध खनन पर छापे मारी के  लिए छ: टीमों के साथ रात्रि गश्त की गई। छापे मारी के दौरान बन्नाखेड़ा क्षेत्र से गऊघाट में अवैध खनन में दो वाहन पकड़े गय। जिसमे एक (डम्पर), गुलजारपुर और जुड़का क्षेत्र में एक (डम्पर) पकड़े गए। इतना ही नही राघव स्टोन क्रेशर  से भी रात्रि एक बजे कोसी नदी से बैल गाडियों से क्रेसर में लाय जा रहें अवैध उपखनिज को पकड़ा। सभी के विरुद्ध भारतीय वन अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही की जा रही है। टीम में DFO, SDO रामनगर, आरो बैलपड़ाव, आरो रामनगर, वन सुरक्षा बल एवं फील्ड स्टाफ सम्मिलित थरहे। जब्त वाहनो को बन्नाखेड़ा वन परिसर एवं हल्दुवा परिसर में रिहानही अभिरक्षा में खड़ा कर दिया है ।