Breaking News
  • Home
  • उत्तराखण्ड
  • एसएसपी दलीप सिंह कुँवर ने किया 27 कॉन्स्टेबल व 4 महिला कांस्टेबल का तबादला।

एसएसपी दलीप सिंह कुँवर ने किया 27 कॉन्स्टेबल व 4 महिला कांस्टेबल का तबादला।

By on August 27, 2021 0 360 Views

उधमसिंहनगर। एसएसपी दलीप सिंह कुँवर ने 27 कॉन्स्टेबल व 4 महिला कांस्टेबल का तबादला करते हुए टोनेश त्यागी को थाना सितारगंज से थाना कुण्डा, राधा गोस्वामी को थाना कुण्डा से थाना आईटीआई, अनिल कुमार किच्छा से काशीपुर, कुलदीप सिंह रावत को किच्छा से कुंडा, वीर सिंह को दिनेशपुर से आईटीआई, शंकर बिष्ट को खटीमा से किच्छा, तरुण पांडे को गदरपुर से कार्यालय क्षेत्राधिकारी सितारगंज, समीर चौहान रुद्रपुर से बाजपुर, भूपेन्द्र सिंह को ट्रांजिट कैम्प से चौकी मण्डी थाना कुण्डा, विजय पाल सिंह को पुलिस लाईन से नानकमत्ता किया गया स्था० संशोधित कर बाजपुर देवेन्द्र बजेठा किच्छा से बन्नाखेड़ा, प्रकाश सिंह थाना सितारगंज से आईटीआई, हरि किशन थाना बाजपुर से काशीपुर, ज्ञानेन्द्र कुमार जसपुर से चौकी बन्नाखेड़ा थाना बाजपुर, महेन्द्र कुमार ट्रांजिट कैम्प से चौकी बरहनी थाना बाजपुर जगदीश दुग्ताल पंतनगर से बाजपुर, शेखर बुद्धियाल नानकमत्ता से बाजपुर, चैत सिंह बोनाल थाना जसपुर से आईटी आई, गजेन्द्र सिंह बिष्ट थाना जसपुर से बाजपुर, दीपक कुमार थाना झनकईया से काशीपुर, मुकेश वर्मा थाना ट्रांजिट कैम्प से झनकईया,गिरीश चन्द्र जोशी थाना काशीपुर से थाना कुण्डा, मुकेश कुमार एडीटीएफ से चौकी कुण्डेश्वरी थाना काशीपुर, अर्जुन नगन्याल थाना झनकईया से थाना सितारगंज, देवेन्द्र सिंह पुलिस लाईन से थाना गदरपुर, राजेश गिरि पुलिस लाईन से थाना गदरपुर, त्रिलोक पाण्डे पुलिस लाईन से किच्छा, सुनील चौहान पुलिस लाईन से सितारगंज, भावना मेहता रुद्रपुर से पंतनगर, कल्पना भारती बाजपुर से दिनेशपुर, ललिता कोरंगा बाजपुर से थाना गदरपुर का चार्ज दिया गया।