
राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य में मेजर ध्यानचंद स्मृति में , तीन दिवसीय हॉकी प्रतियोगिता का अयोजन।
राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य में मेजर ध्यानचंद स्मृति में , तीन दिवसीय हॉकी प्रतियोगिता 2021 ,18 + age ग्रुप में आयोजित की गई!29 अगस्त को प्रतियोगिता का फाइनल मैच , अल्मोड़ा ब्लू व अल्मोड़ा येलो के मध्य खेला गया,जिसमें अल्मोड़ा ब्लू 3 – 2 से विजयी रही!विजय टीम के ऋतिक राज ने 2 गोल, 1 गोल राकेश ने किया ! अल्मोड़ा येलो की ओर से विजय, दीक्षांत ने एक- एक गोल अपनी टीम के लिए किया! मैच में निर्णायक कुंदन सिंह कनवाल व राजेन्द्र सिंह कनवाल और तकनीकी बैंच में ,गणेश शाही,भूपाल सिंह चिलवाल,नौशाद अली,किशन लाल थे!आज प्रतियोगिता के समापन अवसर के फाइनल मैच के मुख्य अतिथि वरिष्ठ खिलाड़ी एवं प्रधानाचार्य , अल्मोड़ा इंटर कालेज श्री सुदर्शन लाल साह ,विशिष्ट अतिथि जिला किसान युवा मोर्चा अध्यक्ष श्री हरीश सिंह कनवाल,जिला खेल प्रोत्साहन समिति के अध्यक्ष मनोज सनवाल, व्यापार मंडल अध्यक्ष सुशील साह, वरिष्ठ हॉकी खिलाड़ी राजेंद्र बोरा थे! जिला खेल कार्यालय ,अल्मोड़ा द्वारा ,अतिथियों को प्रतीक चिन्ह और प्रतियोगिता में खिलाड़ियों को विजेता एवं उपविजेता ट्रॉफी ,शाही स्पोर्ट्स , अल्मोड़ा द्वारा प्रायोजित की गई! विजेता एवं उपविजेता खिलाड़ियों को व्यक्तिगत ट्रॉफी और प्रमाण पत्र,ऑफिशियल को प्रतीक चिन्ह, सहित प्रमाण पत्र भी वितरित जिला खेल , अल्मोड़ा कार्यालय द्वारा वितरित किए गए!प्रतियोगिता का संचालन सचिव ,हॉकी अल्मोड़ा पंकज टम्टा के द्वारा किया गया!प्रतियोगिता का दिशा निर्देशन , हॉकी अल्मोड़ा के संरक्षक श्री आशीष वर्मा एवं हॉकी अल्मोड़ा के अध्यक्ष लियाकत अली खान जी के द्वारा किया गया !प्रतियोगिता खेल निदेशालय,उत्तराखंड , देहरादून एवं जिला खेल कर्यालय ,अल्मोड़ा के संयुक्त तत्वावधान में और हॉकी अल्मोड़ा के समन्वय से आयोजित हुई!आज के अवसर में जिला क्रीड़ा अधिकारी श्री सी एल वर्मा, श्री जे सी दुर्गापाल, गिरिश मल्होत्रा , डी एल साह , पी एस साह ,सोबन सिंह कु कनवाल,गजेंद्र सिंह बिष्ट,सुंदर सिंह रौतेला, डा. कैलाश डोलिया,जगदीश सोनल,हीरा कनवाल,जगदीश चौहान, देवी प्रसाद गौड़, यशवंत ,जगत,प्रेम सिंह रावत ,किशन टम्टा, कैलाश, किशन सिंह खोलिया, संजय गुर्रानी आदि खेल प्रेमी उपस्थित थे।