Breaking News
  • Home
  • कॉर्बेट नेशनल पार्क
  • मनचले की गुंडागर्दी, लड़की की कनपट्टी पर लगाकर कट्टा, बोला कर दे मोहब्बत का इज़हार या परलोक सिधार।

मनचले की गुंडागर्दी, लड़की की कनपट्टी पर लगाकर कट्टा, बोला कर दे मोहब्बत का इज़हार या परलोक सिधार।

By on September 13, 2021 0 373 Views

मेरठ:  शहर में शोहदों ने अपनी हरकतों से लड़कियों की नाक मे दम कर रखा है। शहर मे घूम रहे  मनचलों को पुलिस तक का भी खौफ भी नहीं रहा । जिसका जीता जागता सबूत देखने को मिला है लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र मे। यहाँ रहने वाली एक लड़की के मुताबिक मोहल्ले का ही एक मनचला  उसे काफी समय से परेशान कर रहा है। उसके घर से निकलते ही ये आवारा बदमाश उसका पीछा करने लगता है। जिसकी शिकायत उसने छेड़-छाड़ करने वाले युवक के घरवालों से की थी, लेकिन इसके बाद भी वो नहीं सुधरा। शनिवार देर शाम वो दुकान से सामान लेने जा रही थी। तभी आरोपी  सामने से आ गया। उससे छेड़छाड़ करने लगा जब युवती ने विरोध किया तो वो धमकी देने लगा। देखते देखते मनचले ने उसकी कनपटी पर तमंचा लगा दिया और आई लव यू बोलने के लिए धमकाने लगा।

पीड़िता ने दी तहरीर- लड़की के मुताबिक वो किसी तरह जान बचाकर भागी और अपने घर पहुंची, घर पहुँचकर भाई को पूरी वारदात की खबर दी। और जब भाई विरोध करने मौके पर पहुंचा तो इस बदमाश ने माफी मांगने की बजाय उल्टे अपने साथियों के साथ मिलकर युवती के भाई को ही पीट दिया। किसी तरह पड़ोसियों ने बीच बचाव कर उसे बचाया। पीडि़ता ने सिरफिरे मजनू के खिलाफ पुलिस मे तहरीर दे दी है और तहरीर के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।