
कोटाबाग में निःशुल्क ड्रेस वितरण की गई
कालाढुंगी।(शाकिर हुसैन)मंगलवार को बालिका इंटर कालेज कोटाबाग में 87 छात्राओं को सरकार से मिलने वाली निशुल्क ड्रेस वितरण की।मंगलवार को विद्यालय सरक्षक विजय कुमार जोशी की देखरेख में कक्षा 6,7,8,की 87 छात्राओं को दो जोड़ी सरकार की ओर से मिलने वाली निशुल्क ड्रेस वितरित की गई।इस दौरान एक जोड़ी स्काउट गाइड ड्रेस,व एक जोड़ी सलवार सूट दी गई। इस दौरान संरक्षक जोशी जी ने छात्राओं को अपने हाथों से ड्रेस वितरण की व यूनिफॉर्म के कार्य से सन्तुष्ट दिखाई दिए।अवसर पर अनुराधा पांडे,सहित विद्यालय की अन्य टीचर सहित ड्रेस वितरक शाकिर हुसैन, इनायत अली आदि मौजूद थे।