Breaking News
  • Home
  • राजनीति
  • रोटरी क्लब ने केवीएस इंडस्ट्री के माध्यम से पिथौरागढ़ की एक संस्था को एक मल्टी परपज गाड़ी और एक टैंकर भेंट किया ।

रोटरी क्लब ने केवीएस इंडस्ट्री के माध्यम से पिथौरागढ़ की एक संस्था को एक मल्टी परपज गाड़ी और एक टैंकर भेंट किया ।

By on December 24, 2024 0 312 Views

रामनगर। रामनगर के एक निजी रिसॉर्ट एक कार्यक्रम में रोटरी क्लब ने केवीएस इंडस्ट्री के माध्यम से पिथौरागढ़ की एक संस्था को एक मल्टी परपज गाड़ी और एक टैंकर भेंट किया है. सीएसआर के तहत दी गई यह भेंट बूँगाछीना के ग्रामीणों क काम आएगी। रामनगर मे एक समारोह मे बूँगाछिना के सज्जन लाल मेमोरियल सोसाइटी के लिए कमल किशोर को इन्हे सौंपा गया. जो अब इस सुदूर पर्वतीय क्षेत्र की जिंदगी मे कुछ खुशहाली ला सके।  मल्टी परपज गाड़ी स्कूल मे बच्चों को लाने ले जाने के साथ ही एम्बुलेंस क तौर पर इस्तेमाल की जा सकती है।