Breaking News
  • Home
  • राजनीति
  • यूसी मास अंतराष्ट्रीय प्रतियोगिता 2025 में रामनगर के बच्चों ने लहराया परचम

यूसी मास अंतराष्ट्रीय प्रतियोगिता 2025 में रामनगर के बच्चों ने लहराया परचम

By on December 26, 2024 0 310 Views

रामनगर । बुधवार को यूसी मास रामनगर द्वारा यूसी मास की अंतराष्ट्रीय प्रतियोगिता जो दिल्ली विश्वविद्यालय में 14 दिसम्बर को आयोजित की गई। जिसमें यूसी मास रामनगर के बच्चे ने भी प्रतिभाग किया। यूसीमास रामनगर की संचालिका श्रीमति रजनी जोशी जी ने बताया कि प्रतियोगिता में 50 से ज्यादा देशों से आए छात्रों ने प्रतिभाग किया। जिसमें बच्चों ने आठ मिनट में 200 गणित के प्रश्नों के उत्तर दिए। जिसमें रामनगर की चित्राक्षी विष्ट (12वर्ष), प्रियांशी शमी (14 वर्ष), गर्वित विष्ट (8 वर्ष) वेदांश गड़जोला (12 वर्ष), यथार्थ ( 13 वर्ष), अन्मय सिंह (8 वर्ष) ने प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय पुरस्कार जीते।

संचालिका रजनी जोशी ने आज इन सभी बच्चों के लिए आज कोटद्वार रोड रामनगर में एक प्रोत्साहन कार्यक्रम का आयोजन किया तथा अंतराष्ट्रीय स्तर पर रामनगर का नाम रोशन करने के लिये सभी छात्रों को मैडल तथा स्मृति पत्र देकर शुभकामनाएँ दी तथा प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर प्रकाश चन्द्र जोशी, गौख जोशी, नीलम नैलवाल, पुष्या डंगवाल, गायजी गरनौसा, तथा केन्द्र के छात्र-छात्राएँ तथा अ उनके माता-पिता, अभिभावक उपस्थित रहें।