Breaking News
  • Home
  • राजनीति
  • गुलदार ने दिनदहाड़े किया महिला पर जानलेवा हमला, हालत नाजुक, इलाके में दहशत का माहौल

गुलदार ने दिनदहाड़े किया महिला पर जानलेवा हमला, हालत नाजुक, इलाके में दहशत का माहौल

By on January 20, 2025 0 112 Views

टिहरी में गुलदार ने दिनदहाड़े जंगल गई महिला पर जानलेवा हमला कर दिया. फिलहाल महिला की हालत गंभीर बनी हुई है. जिसके बाद महिला को उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया है.

घटना टिहरी के प्रतापनगर क्षेत्र के पट्टी ओण के भेलुंता गांव की है. मिली जानकारी के अनुसार मंजू देवी (32) पत्नी रविंद्र सोमवार को घास लेने के लिए स्थानीय महिलाओं के साथ जंगल गई थी. इस दौरान घात लगाए गुलदार ने महिला पर हमला बोल दिया. अन्य महिलाओं के शोर मचाने पर गुलदार जंगल की ओर चला गया.

आनन-फानन में महिला के परिजन महिला को इलाज के लिए सीएचएसी ले गए. चिकित्सकों ने महिला की हालत गंभीर देख प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया. बता दें महिला के सिर, चेहरे और शरीर में कई जगह गुलदार ने नाख़ून मारे हैं. सूचना पर वन विभाग की टीम भी गांव में पहुंच गई है. घटना के बाद से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है.