- Home
- उत्तराखण्ड
- कुमाऊं विश्वविद्यालय शिक्षक संघ कूटा ने इंडिया टुडे ग्रुप की ओर से कराए गए सर्वे में कुविवि को 27वां स्थान मिलने पर हर्ष व्यक्त किया
कुमाऊं विश्वविद्यालय शिक्षक संघ कूटा ने इंडिया टुडे ग्रुप की ओर से कराए गए सर्वे में कुविवि को 27वां स्थान मिलने पर हर्ष व्यक्त किया
नैनीताल। (कांता पाल)कुमाऊं विश्वविद्यालय शिक्षक संघ कूटा ने इंडिया टुडे ग्रुप की ओर से कराए गए सर्वे में कुविवि को 27वां स्थान मिलने पर हर्ष व्यक्त किया है इस अवसर पर आज दिनांक 27सितंबर 2021को कुलपति प्रो. एन के जोशी को पुष्प गुच्छ देकर अभिनंदन किया विश्वविद्यालय ने देश में 27वां स्थान प्राप्त कर ना केवल नैनीताल बल्कि राज्य का नाम भी गौरवान्वित किया है। शिष्टाचार में रजिस्ट्रार श्री दिनेश चंद्रा, परीक्षा नियंत्रक प्रो. एच एस बिष्ट निदेशक शोध एवम प्रसार कुमाऊं विश्विद्यालय नैनीताल प्रो.ललित तिवारी, डीन प्रो. एम एस मावड़ी, डॉ.विजय कुमार , डॉ.दीपक कुमार , उपकुलसचिव श्री दुर्गेश डिमरी ,विधान चौधरी तथा श्री पदम बिष्ट सम्मिलित रहे। वही दूसरी और कूटा ने वन अनुसंधान केंद्र के क्षेत्राधिकारी श्री मदन सिंह बिष्ट के पिता जी के निधन पर शोक व्यक्त किया एवम श्रद्धांजली दी। कूटा की तरफ से कूटा की तरफ से प्रो.ललित तिवारी, डॉ.विजय कुमार, डॉ.सुहैल जावेद, डॉ.दीपिका गोस्वामी, डॉ.दीपक कुमार, डॉ.पैनी जोशी, डॉ.प्रदीप कुमार, डॉ.सीमा चौहान, डॉ.गगन होती, डॉ.रीतेश साह, डॉ.युगल जोशी,डॉ.ललित मोहन, डॉ.जितेंद्र लोहनी, डॉ.स्पर्श भट्ट इत्यादि शामिल रहें।

