- Home
- उत्तराखण्ड
- कालाढुंगी।विधायक प्रतिनिधि विकास भगत के साथ हेड़ी पहुँचे उपजिलाधिकारी(आईएएस) प्रतीक जैन।
कालाढुंगी।विधायक प्रतिनिधि विकास भगत के साथ हेड़ी पहुँचे उपजिलाधिकारी(आईएएस) प्रतीक जैन।
कालाढूंगी। (शाकिर हुसैन)कालाढूंगी विधान सभा के भीमताल ब्लॉक के सब से दूरस्थ गाँव हैडी में विधायक प्रतिनिधि विकास भगत के साथ नैनीताल के उपजिलाधिकारी प्रतीक जैन (आईएएस) के साथ पहुचे,भारत आजाद होने के बाद पहली बार गांव में हालात का जायजा लेने कोई उपजिलाधिकारी पहुचे है जनता के बीच,
आपदा से हेड़ी में भारी नुकसान होने की खबर थी जिसके नुकसान का जायजा लेने विधायक प्रतिनिधि विकास भगत,उपजिलाधिकारी प्रतीक जैन के साथ तहसीलदार युगल किशोर पांडेय ,पटवारी मीनाक्षी भट्ट भी साथ गये।विधायक प्रतिनिधि विकास भगत ने बताया की उपजिलाधिकारी प्रतीक जैन 6 किलोमीटर (12 किलोमीटर दोनों तरफ)पैदल चल कर हेड़ी पहुचे और वहां के हालातों का निरीक्षण किया।हेड़ी तक नई सड़क का कटांन हुआ था जो आपदा में अतिवृष्टि की वजह से बहुत जगह से ध्वस्त हो चुकी है।घरों में मालवा आने से जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया था और कुछ जगह घरों में नुकसान हुआ है जिसका किया गया आकलन,कालाढूंगी विधायक प्रतिनिधि विकास भगत ने बताया की लगभग हर घर पर जा कर हालात का जायजा उपजिलाधिकारी श्री प्रतीक जैन ने लिया,बाद में गांव के लोगो के साथ ही उपजिलाधिकारी प्रतीक जैन और विधायक प्रतिनिधि ने भोजन किया और गाँव के लोगो से काफी देर बात की।,इस अवसर पर राशन किट्स का वितरण भी किया गया,इस अवसर पर संजय गेडा ,क्षेत्र पंचायत सदस्य सुरेश उप्रेती ,नवनीत राणा,कृषि विभाग से महेश कांडपाल ,हरीश भट्ट ,डूंगर देव ,माधवा नंद पलड़िया ,खीमानंद ,नवल किशोर ,पुष्कर तड़ागी ,राजू रजवार ,बालकृष्ण ,जीवानन्द पलड़िया ,पुरन सिंह पलड़िया ,पुरन भट्ट ,लक्षमण पलड़िया ,दीपक तड़ागी समेत ग्राम सभा की जनता उपस्थित रही।

