Breaking News
  • Home
  • उत्तराखण्ड
  • उत्तराखंड मे फिर मचा कोरोना का कोहराम आज आये 3200 मामले, देहरादून मे आये सबसे ज़्यादा मामले

उत्तराखंड मे फिर मचा कोरोना का कोहराम आज आये 3200 मामले, देहरादून मे आये सबसे ज़्यादा मामले

By on January 14, 2022 0 273 Views

देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना का कोहराम थमने का नाम नहीं ले रहा है। शुक्रवार यानी आज कोरोना के  3200 नए मामले सामने आए जबकि  3 मरीजों की हुई मौत हुई। सूबे में एक्टिव केस का आंकड़ा  12349 तक पहुंच गया है वहीं आज 676 मरीज  ठीक भी हुए हैं।

राज्यवार मामलों की बात करें तो देहरादून में आज भी सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं । दून में आज कुल 1030 मामले  सामने  आए हैं जबकि हरिद्वार में 543 , नैनीताल में 494, पौड़ी गढ़वाल में 131, पिथौरागढ़ में 58 ,रुद्रप्रयाग में 52,  टिहरी  गढ़वाल में 112 , उधमसिंहनगर में 432 , उत्तरकाशी में 62, चंपावत में 46 ,चमोली में 40, बागेश्वर में 38 जबकि अल्मोड़ा में 165 मामले  सामने आए हैं।