- Home
- उत्तराखण्ड
- उमेश का जवाहर विद्यालय में चयन होने पर परिवार सहित विद्यालय प्रभन्ध समिति व गुरुजनों ने दी बधाई।

उमेश का जवाहर विद्यालय में चयन होने पर परिवार सहित विद्यालय प्रभन्ध समिति व गुरुजनों ने दी बधाई।
कालाढुंगी। (शाकिर हुसैन) उमेश का जवाहर विद्यालय में चयन होने पर परिवार सहित विद्यालय प्रभन्ध समिति व गुरुजनों ने बधाई दी व उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।कोटाबाग के एबीएम पब्लिक स्कूल से उमेश बिष्ट का चयन जवाहर नवोदय विद्यालय सुयालबाड़ी के लिए हुआ है। उमेश बिष्ट के पिता गणेश सिंह एक कृषक और माता विमला देवी ग्रहणी है। उमेश के चयन पर एबीएम स्कूल के संचालक दिवस शर्मा खंड शिक्षा अधिकारी अमित चंद भास्करानंद पांडे आदि ने बधाई दी है।