- Home
- उत्तराखण्ड
- विधायक भगत जी के प्रयास से विधानसभा में हो रहे चौमुखी विकास। चेरमेंन।

विधायक भगत जी के प्रयास से विधानसभा में हो रहे चौमुखी विकास। चेरमेंन।
कालाढूंगी। नगर पंचायत अध्यक्ष पुष्कर कत्यूरा ने कहा कि शहरी विकास मंत्री बंशीधर भगत के प्रयासों से कालाढूंगी विधानसभा विकास के नए आयामों को छू रही है। बुधवार को पत्रकार वार्ता में अध्यक्ष कत्यूरा ने कहा कि नगर में पौने दो करोड़ की लागत से घर घर सड़कें पहुंचना व नगर और ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल की किल्लत दूर करने के लिए तीन पेयजल नलकूपों की सौगात नगर को देने का श्रेय मंत्री श्री भगत को जाता है। मिनी स्टेडियम के निर्माण को लेकर भाजपा के कुछ नेताओं द्वारा अपनी ही सरकार के खिलाफ आंदोलन की चेतावनी देने के सवाल के जवाब में चेयरमैन पुष्कर कत्यूरा ने कहा कि कुछ लोग विधानसभा में हो रहे विकास कार्यों में अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं जो सरासर गलत है। उन्होंने कहा कि मंत्री श्री भगत के प्रयासों से विधानसभा में चार मिनी स्टेडियम ग्राम आनंदपुर, बैलपड़ाव, कोटाबाग व कालाढूंगी में स्वीकृत हैं। जिनकी वित्तीय स्वीकृति भी मिल चुकी है। शीघ्र ही इसका निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। उन्होंने कहा कि कालाढूंगी की बहुप्रतीक्षित योजना में शामिल बौर नदी में टिंच वियर के निर्माण का कार्य भी यथाशीघ्र शुरू हो जाएगा। उन्होंने कहा कि टिंच वियर के निर्माण से यहां पर्यटक गतिविधियों को पंख लगेंगे।