- Home
- उत्तराखण्ड
- ICF कंसल्टिंग इंडिया प्राईवेट लिमिटिड ने ब्यूरो ऑफ एनर्जी एफीशिएंसी के सहयोग से काशीपुर में वर्कशॉप का आयोजन किया।

ICF कंसल्टिंग इंडिया प्राईवेट लिमिटिड ने ब्यूरो ऑफ एनर्जी एफीशिएंसी के सहयोग से काशीपुर में वर्कशॉप का आयोजन किया।
ICF कंसल्टिंग इंडिया प्राईवेट लिमिटिड ने ब्यूरो ऑफ एनर्जी एफीशिएंसी के सहयोग से काशीपुर पेपर क्लस्टर में परियोजना एनर्जी एंड रिसोर्स मैपिंग के तहत शुक्रवार को एक वर्कशॉप का आयोजन किया। इस वर्कशॉप का उद्देश्य था के कैसे सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम की ऊर्जा और इंधन को कम किया जा सकता है। वर्कशॉप को संबोधित करते हुए ब्यूरो ऑफ एनर्जी एफीशिएंसी के डायरेक्टर श्री मिलिंद Deore ने एनर्जी एफीशिएंसी की विभिन्न योजनाओं के बारे में बताया और कैसे सरकार आने वाले कुछ महीनों में पेपर सेक्टर की ऊर्जा की खपत को कम करने के लिऐ एक रोड मैप तयार कर रही है।
ICF की तरफ से श्री रथिन कुकरेजा और अभिषेक आनंद ने काशीपुर क्लस्टर की एनर्जी खपत के बारे में विस्तार से बताया और साथ ही इंडस्ट्रीज के लिए कम ऊर्जा खपत की टेक्नोलॉजीज के बारे में भी बताया।
इस अवसर पर श्री पवन अग्रवाल अध्यक्ष पेपर चेप्टर कुमाऊं गड़वाल चैंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ने पेपर सेक्टर की चुनौतियों के बारे में बताया और साथ ही इंडस्ट्री यूनिट्स को ऊर्जा बचाने के लिए प्रोत्साहित किया।
वर्कशॉप में नेशनल स्मॉल इंडस्ट्रीज कॉरपोरेशन काशीपुर की तरफ से श्री पुनित कुमार ने लघु उद्योग स्थापित करने के बारे में विस्तार से बताया।
वर्कशॉप में उत्तराखंड रिन्यूएबल एनर्जी डिवेलपमेंट एजेंसी की तरफ से श्री सुभाष राम गौतम ने भी इंडस्ट्रीज को ऊर्जा खपत कम करने के लिए प्रेरित किया।