Breaking News
  • Home
  • उत्तराखण्ड
  • राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण द्वारा स्वतंत्रता के 75 वें अमृत महोत्सव का हुआ समापन।

राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण द्वारा स्वतंत्रता के 75 वें अमृत महोत्सव का हुआ समापन।

By on October 4, 2021 0 512 Views

 

रामनगर। राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण द्वारा स्वतंत्रता के 75 वें साल पर आयोजित अमृत महोत्सव का कॉर्बेट के लिए समापन हो गया। हालांकि एन टी सी ए का यह कार्यक्रम 2 अक्टूबर से 8 अक्टूबर तक चलेगा। इस मौके पर वन एवं पर्यावरण केंद्रीय राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने भी शिरकत की। इस दौरान उन्होंने कहा कि वन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी भी तन्मयता से वन्यजीवों और पर्यावरण की रक्षा में लगे हुए हैं। ऐसे में वह इन कार्मिकों को भी पुलिस की तर्ज पर राष्ट्रपति पदक देने का राष्ट्रपति से अनुरोध करेंगे। उन्होने बाघ संरक्षण के लिए बजट कम होने पर कोरोना का हवाला दिया, और कहा कि जैसे ही स्थितियां अनुकूल होंगी तो बजट बढ़ा दिया जाएगा। उन्होने कहा कि एन टी सी ए का इंडिया फ़ॉर टाइगर- ए रैली ऑन व्हील्स का यह कार्यक्रम देश भर के टाइगर रिजर्व में आयोजित किया जाएगा।