अंकिता भंडारी हत्याकांड में ‘गट्टू’ कंट्रोवर्सी ने पकड़ा तूल, VIP मामले में पहला इस्तीफा
देहरादून: चर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड फिर से सुर्खियों में आ गया है. भाजपा के पूर्व विधायक सुरेश राठौर की कथित पत्नी द्वारा जारी वीडियो के बाद मामला फिर से चर्चाओं में है. वीडियो में पूर्व विधायक की कथित पत्नी ने वीआईपी को कई बड़े चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. साथ ही कुछ लोगों पर आरोप भी लगाया है. इस पूरे मामले पर भाजपा की एक महिला नेता ने भाजपा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. इस कदम के बाद मामले ने और भी ज्यादा तूल पकड़ लिया है.
दरअसल, पूर्व विधायक की कथित पत्नी ने अंकिता भंडारी हत्याकांड से जुड़े कुछ सवालों के जवाब एक वीडियो के जरिए सार्वजनिक किए हैं. ये वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है. वीडियो में सुरेश राठौर की कुछ कॉल रिकॉर्डिंग का भी जिक्र किया गया है. इस मामले के बाद उत्तराखंड में राजनीतिक सरगर्मियां बढ़ गई है. दूसरी तरफ कांग्रेस ने भी भाजपा को निशाने पर लेना शुरू कर दिया है.
अब इस मामले पर नेताओं के इस्तीफे का दौर भी शुरू हो गया है. दरअसल पूर्व विधायक की कथित पत्नी ने यमकेश्वर विधानसभा की पूर्व जिला पंचायत सदस्य आरती गौड़ पर भी अंकिता भंडारी हत्याकांड से संबंधित कुछ आरोप लगाए हैं. जिसके बाद अब आरती गौड़ ने सोशल मीडिया के जरिए अपनी सफाई देते हुए भारतीय जनता पार्टी से अपना इस्तीफा दे दिया है.
जारी वीडियो में आरती गौड़ पर आरोप लगाया है कि अंकिता भंडारी हत्याकांड के मुख्य आरोपी पुलकित आर्या के रिसॉर्ट को गिराने के लिए आरती गौड़ ने ही जेसीबी भेजी थी. इसके अलावा भी कई संगीन आरोप आरती गौड़ पर लगाए गए हैं.
हालांकि, इन तमाम आरोपों का खंडन करते हुए पूर्व जिला पंचायत सदस्य आरती गौड़ ने भारतीय जनता पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. अपने इस्तीफा पत्र में उन्होंने लिखा है कि, मुझे इस मामले में साजिश के तहत फंसाया जा रहा है. जब तक इस मामले की ठीक से जांच नहीं हो जाती है, तब तक मैं भारतीय जनता पार्टी से त्यागपत्र देती हूं.
इस पूरे मामले पर भाजपा प्रदेश महामंत्री कुंदन परिहार ने बताया कि आरती गौड़ के इस्तीफे को लेकर उनके पास कोई जानकारी नहीं है. जब उनके पास कोई इस्तीफा आएगा, तो उस पर विचार किया जाएगा. उनके किसी भी नेता पर इस तरह से आरोप लगाना गलत है. वह इसका खंडन करते हैं.
गौर है कि अंकिता भंडारी यमकेश्वर क्षेत्र के वंत्ररा रिसॉर्ट में रिसेप्शनिस्ट थीं. ये रिसॉर्ट भाजपा नेता के बेटे पुलकित आर्या का था. जिसे घटना के कुछ ही घंटों बाद जेसीबी के गिरा दिया गया था. हालांकि, इस घटना पर भी सबूतों को मिटाने के आरोप लगे थे.

