- Home
- उत्तराखण्ड
- निर्दलीय प्रत्याशी नसीम जहां को भाजपा ने दिया अपना समर्थन
निर्दलीय प्रत्याशी नसीम जहां को भाजपा ने दिया अपना समर्थन
कालाढूंगी।निर्दलीय प्रत्याशी नसीम जहां को भाजपा ने दिया अपना समर्थन,वार्ड 4 में हो रहे सदस्य के उप चुनाव के लिए पूर्व सभासद नसीम जहा को भाजपा ने अपना समर्थन देते हुए चुनाव समिति का गठन किया।सर्व समिति से चुनाव समिति बनाई गई, व चुनाव जीताने की जिमेदारी दी गई।इस दौरान मण्डल अध्यक्ष महेंद्र दिगारी, प्रदेश कार्यकारणी सदस्य गोपाल बुडलाकोटी ,वरिष्ठ नेता दीवान सिंह बिष्ट,जिला कार्यकारणी सदस्य,कैलाश बुडलाकोटी ,मेहमूद हसन बंजारा,शराफत कुरैशी, मो,रज्जाक, उर्फ राजा,नबीजान सलमानी,शाकिर हुसैन,वकील अहमद,हाजी तस्लीम कुरैशी,इनायत अली, नजाकत अली, नसीर अहमद,सलीम कुरेशी,अबरार सलमानी,ने नसीम जहा का स्वागत किया,बताते चले नसीम जहां पूर्व में इसी वार्ड 2008 से 2018 तक सभासद रह चुकी है वही ये उनका 5 वा चुनाव है।

