जलसंस्थान के कर्मचारी मांगे पूरी होने तक अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन पर।
कालाढुंगी।(शाकिर हुसैन)गुरुवार को कोटाबाग के जल संस्थान संविदा व ठेकेदार प्रथा के कर्मचारियों द्वारा अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया गया। उन्होंने कहा की उत्तराखंड जल संस्थान में विगत 20 – 25 वर्षों से कार्यरत आउटसोर्स व ठेकेदारी प्रथा श्रमिकों को जो अपनी आय सीमा पार कर चुके हैं,उन्हें रिक्त पदों पर नियुक्ति प्रदान करने, समान कार्य – समान वेतन लागू करने,संविदा या उपनल के माध्यम से नियुक्ति प्रदान करने व श्रमिकों को न्यूनतम मजदूरी की दरों से वृद्धि करते प्रतिमा 23 हजार से पच्चीस हजार तक का मानदेय भुगतान करने संबंधित मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया। धरना प्रदर्शन करने वालों में कोटाबाग कालाढूंगी इकाई के उपाध्यक्ष महेश चंद पांडे, आनंद सिंह, महेंद्र सिंह,नवीन चंद्र, गोविंद सिंह, नरेंद्र सिंह, चंदन सिंह, पहलाद सिंह, योगेश सिंह,लाल सिंह, बची राम पाठक, चितरंजन सिंह, सहित कई कर्मचारी मौजूद रहे।
कर्मचारियों की हड़ताल के चलते कोटाबाग मैं पेयजल आपूर्ति को सुचारू रखने के लिए जलसंस्थान के सहायक अभियंता हरीश चंद्र पंत ने स्वयं पानी के वॉल्व खोले, उन्होंने कहा कि कुछ दिनों के लिए तो यह सम्भव है, लेकिन सभी के हड़ताल मैं जाने से कुछ दिनों में पानी की दिक्कतो का सामना करना पड़ेगा।