Breaking News

By on November 10, 2021 0 176 Views

कालाढूंगी। (शाकिर हुसैन)युवा कांग्रेस नेता बजूनियाहल्दू कोटाबाग निवासी अंकित बुधलाकोटी को युवा कांग्रेस में जिला सचिव की जिम्मेदारी दी गयी है। अंकित का मनोययन युवा कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष सुमित्तर भुल्लर की संस्तुति पर जिलाध्यक्ष गजेंद्र सिंह गोनिया द्वारा किया गया है। उन्होंने मनोययन पत्र में आशा व्यक्त की है कि वह अधिक से अधिक युवाओं को जोड़कर संगठन को मजबूती प्रदान करेंगे एवं आगामी मिशन 2022 में कांग्रेस की सफलता के लिए कार्य करेंगे। अंकित के मनोययन पर एनएसयूआई प्रदेश सचिव अभय कत्यूरा, जिला उपाध्यक्ष अर्णव कम्बोज आदि ने खुशी व्यक्त करते हुए बधाई दी है। इधर अंकित बुधलाकोटी ने कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी गई है, उसे पूरी ईमानदारी के साथ निभाया जाएगा।
फोटो। अंकित बुधलाकोटी।