Breaking News
  • Home
  • उत्तराखण्ड
  • एसपी सिटी ने शनिवार को कोतवाली रामनगर का वार्षिक निरीक्षण किया , दक्षता और लोगों में विश्वास को बढ़ावा दिए जाने के दिए निर्देश

एसपी सिटी ने शनिवार को कोतवाली रामनगर का वार्षिक निरीक्षण किया , दक्षता और लोगों में विश्वास को बढ़ावा दिए जाने के दिए निर्देश

By on February 27, 2022 0 222 Views

रामनगर।एसपी सिटी हरबंश सिंह ने शनिवार को कोतवाली रामनगर का वार्षिक निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के दौरान कोतवाली में , डाक कार्यालय,सी सी टीएनएस कार्यालय, मालखाना आदि का निरीक्षण कर अभिलेखों का रख–रखाव और महिला हेल्प डेस्क का निरीक्षण कर प्रार्थना पत्रों का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करने के आदेश दिए गए, शस्त्रागार में शस्त्रों का भौतिक सत्यापन कर जीपी लिस्ट से मिलान किया गया।मैस व्यवस्थाओं की समीक्षा कर सभी कर्मचारियों को पौष्टिक भोजन प्रदान करने के आदेश दिए गए । बैरक एवं फैमिली क्वार्टर का निरीक्षण कर जवानों को बैरिक और कोतवाली परिसर मे विशेष रूप से साफ सफाई रखने के लिए निर्देशित किया गया।कोतवाली में नियुक्त जवानों से शस्त्रों की हैंडलिंग का अभ्यास कराया गया।
सभी को ड्यूटी के दौरान निष्पक्ष और सूझबूज से रहकर कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया।निरीक्षण के दौरान सीओ बलजीत सिंह भाकुनी कोतवाल अरुण कुमार सैनी एचएसआई प्रेम विश्वकर्मा पिरुमदारा चौकी इंचार्ज भगवान सिंह महर गर्जिया चौकी इंचार्ज मनोज़ नयाल एसआई बीसी मासीवाल एसआई नरेंद्र कुमार एसआई त्रिभुवन सिंह मनोज्ञ अधिकारी आदि मौजूद रहे।