Breaking News
  • Home
  • उत्तराखण्ड
  • जल जीवन मिशन के तहत लगाए गए फ्री नलों के पानी के बिल भारी भरकम आने से ग्रामीण भड़के ।

जल जीवन मिशन के तहत लगाए गए फ्री नलों के पानी के बिल भारी भरकम आने से ग्रामीण भड़के ।

By on March 20, 2023 0 166 Views

रामनगर। जल जीवन मिशन के तहत लगाए गए फ्री नलों के पानी के बिल भारी भरकम आने से आज कई गाँवों के ग्रामीण भड़क गए ।
पूर्व ब्लॉक प्रमुख संजय नेगी के नेतृव में पानी के बिल माफ किये जाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने जल संस्थान दप्तर में तालाबंदी कर धरना प्रदर्शन किया ।
पूर्व ब्लॉक प्रमुख संजय नेगी का कहना था कि सरकार हर घर नल हर घर जल पहुँचाने का जो वादा किया था उस योजना ने एक साल में ही दम तोड़ दिया । लोगों के घरों में नल तो लगा दिए पर उन नलों में पानी नमहि आ रहा है । और बिल 6 माह का 6000 रुपये भेज दिया कई घरों में तो एक बूंद भी पानी नही आ रहा है । उन्होंने कहा कि यदि बिल कम नही किया तो पुनः आंदोलन किया जाएगा । अधिशासी अभियंता मनोज गंगवार ने ग्रामीणों को समझाते हुए कहा कि जहां त्रुटि हुई है वहा बिल या तो कम कर दिए जाएंगे और जहा बिल्कुल पानी नही आया है वहा बिल माफ कर दिया जाएगा ।
तालाबंदी कार्यक्रम में ग्राम प्रधान अनिल राज , ग्राम प्रधान सुरेंद्र बिष्ट , ग्राम प्रधान नवीन सती , क्षेत्र पंचायत सदस्य महावीर रावत , क्षेत्र पंचायत सदस्य धीरेंद्र चौहान , क्षेत्र पंचायत सदस्य कैलाश चंद्र , क्षेत्र पंचायत सदस्य इरफान , सभासद सूची बंसल , पूर्व प्रधान राहुल डंगवाल , पूर्व सभासद शिलपेन्द्र बंसल , सुमित लोहनी , विकास कुमार , प्रशांत मनराल आदि उपस्थित रहे ।