Breaking News
  • Home
  • अन्य
  • शिव सेना ने किया भवानी सेना गठन, पूजा को सौंपा प्रमुख का दायित्व।

शिव सेना ने किया भवानी सेना गठन, पूजा को सौंपा प्रमुख का दायित्व।

By on July 4, 2021 0 273 Views

कालाढूंगी। (शाकिर हुसैन) रविवार को शिव सेना की बैठक में शिव सेना की महिला इकाई भवानी सेना का गठन किया गया।

बैठक में सर्व सम्मति से हिम्मतपुर तल्ला निवासी स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत पूजा गोस्वामी को कालाढूंगी विधानसभा की भवानी सेना का प्रमुख चुना गया। संगठन की कार्यकत्रियों ने पटका पहनाकर नवनियुक्त प्रमुख पूजा गोस्वामी का स्वागत किया। इस अवसर पर शिव सेना प्रदेश प्रमुख गौरव कुमार, प्रदेश उपप्रमुख रूपेंद्र नागर, शिव सेना कालाढूंगी प्रत्याशी मुकेश जोशी एवं जिला प्रमुख त्रिलोक सिंह द्वारा सभी महिला कार्यकत्रियों का स्वागत करते हुए कहा कि मात्र शक्ति ही देश के उज्ज्वल भविष्य की रीढ़ है। उन्होंने कहा मात्र शक्ति का सम्मान करना सभी का परम कर्तव्य होना चाहिए।
बैठक में खष्टी जोशी, भावना पोडियाल, भावना जोशी, गीतांजलि बोरा,हिना जोशी, दीपा बिष्ट, किरण वैष्णव, रिया गोस्वामी, सीमा जोशी, हेमा, कविता जोशी, ममता विष्ट, लक्ष्मी, कल्पना जोशी, सुमन, स्वाती जोशी, मोनिका पंत, आदि उपस्थित रहे।
फोटो। नवनियुक्त प्रमुख का स्वागत करतीं कार्यकत्री।