Breaking News
  • Home
  • उत्तराखण्ड
  • मतगणना को लेकर कांग्रेस ने कसी कमर, उत्तराखंड के सभी जिलों में तैनात रहेंगे सीनियर नेता…

मतगणना को लेकर कांग्रेस ने कसी कमर, उत्तराखंड के सभी जिलों में तैनात रहेंगे सीनियर नेता…

By on March 9, 2022 0 204 Views

देहरादून : उत्तराखंड में 10 मार्च को विधानसभा चुनाव के परिणाम घोषित किए जाएंगे. मतगणना दिवस के लिए कांग्रेस ने खास रणनीति तैयार की है. इसके तहत सभी 13 जिलों में 13 वरिष्ठ नेताओं को तैनात किया जाएगा. न्यूज़ एजेंसी एएनआई के हवाले से इस बात की जानकारी मिली है. जानकारी के अनुसार, 13 वरिष्ठ नेताओं को सभी 13 जिलों में तैनात किया जाएगा. सांसदों, पदाधिकारियों, प्रभारियों और छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल को जिम्मेदारी दी गई है. वे मतगणना के दिन उम्मीदवारों के साथ समन्वय करेंगे और फिर निर्वाचित विधायकों के साथ देहरादून में एकत्रित होंगे.

पूर्व सीएम हरिश रावत ने किया ये बड़ा दावा

इससे पहले पूर्व सीएम हरिश रावत ने कहा था, ‘कांग्रेस निश्चित तौर पर जीत रही है. बीजेपी अपनी घबराहट को छुपाने के लिए कभी प्लान B, कभी प्लान C बता रही है. कभी कही का एक्सपर्ट बुला रही है.  हमारा एक ही प्लान है वो है जनता का विश्वास प्लान. उत्तराखंड की जनता ने हमको पूर्ण बहुमत दिया है. हरीश रावत ने एग्जिट पोल के आंकड़ों पर कहा “एग्जिट पोल एक्जिट पोल है. हम लोगों की भावनाओं के बारे में जानते हैं, और उन्होंने कांग्रेस को वोट दिया है और बदलाव किया है…निर्णय कांग्रेस के पक्ष में होगा.”