Breaking News
  • Home
  • उत्तराखण्ड
  • विकसित राष्ट्र के लिये एन सी सी कैडटस को जागरूक किया

विकसित राष्ट्र के लिये एन सी सी कैडटस को जागरूक किया

By on November 5, 2022 0 518 Views

रामनगर। एम0 पी हिंन्द इण्टर कालेज रामनगर मे सतर्कता जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत 79 उतराखण्ड बटालियन एन 0सी0 सी0 के कमान अधिकारी कर्नल अजय सिंह के निदेशक मे आज एन पी हि इण्टर कॉलेज, रामनगर मे एक व्याखान माला आयोजन की गयी। कोतवाली रामनगर के वरिष्ट उपनिरीक्षक श्री अनीस अहमद ने कैडटस को विस्तार के भ्रष्टाचार उन्मूल्लन मे एन सी सी कैडैट्स की भूमिका, शिकायत दर्ज करने एवं 112/1090 नम्बर की उपयोगिता एनी डैस्क एप आदि के विषय में समझाया । कालेज के प्रधानाचार्य श्री संजीव कुमार शर्मा जी ने कैडट्स को अनुशासित रहकर शिक्षा प्राप्त करने के साथ साथ एन सी सी गतिविधियों मे प्रतिभाग करने की सलाह दी । इस अवसर पर एन सी सी प्रभारी कैप्टन चंद्र शेखर मिश्रा फस्ट ऑफिसर जफर अली वरिष्ठ प्रवक्ता मेवा लाल जी सहित सीनियर व जूनियर एन सी सी कैडटस उपस्थित रहें।