
रामनगर पुलिस ने थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थित होटल ,ढाबों में अवैध शराब की बिक्री की रोकथाम हेतु अभियान चलाया।
रामनगर। कोतवाली पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थित होटल ,ढाबों में अवैध शराब की बिक्री की रोकथाम हेतु अभियान चलाया गया तथा होटल/ ढाबा मालिकों को निर्देश दिए गए कि कोई भी अपने वहां शराब का सेवन तथा बिक्री नहीं करवाएगा अगर निर्देशित करने के उपरांत भी कोई शिकायत प्राप्त होती है तो संबंधित के खिलाफ आवश्यक वैधानिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी! तथा यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने हेतु संपूर्ण कस्बा क्षेत्र में भ्रमण कर सड़क किनारे लगने वाले फड़ तथा ठेला मालिकों को यातायात के नियमों के संबंध में जानकारी दी तथा निर्देशित किया गया है कि कोई भी अतिक्रमण करके सड़क पर अनावश्यक रूप से अपना फड़ तथा ठेला नहीं लगाएगा।