Breaking News
  • Home
  • देश विदेश
  • न गई स्कूल, न की पढ़ाई फिर भी फर्राटेदार अंग्रेजी में मांगती है भीख। देखे वीडियो…….

न गई स्कूल, न की पढ़ाई फिर भी फर्राटेदार अंग्रेजी में मांगती है भीख। देखे वीडियो…….

By on November 5, 2021 0 181841 Views

 

नई दिल्ली:  बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर इन दिनों नेपाल में अपनी आगामी फिल्म ‘ऊचाइयां’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। इसी बीच अनुपम खेर सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं। हाल ही में अनुपम खेर ने एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो को देख सोशल मीडिया यूजर्स अनुपम खेर की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। ये वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल अनुपम खेर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वो अक्सर अपनी कई तस्वीरें और वीडियो शेयर करते रहते हैं। खासकर अनुपम अपनी मां दुलारी के कई मजेदार वीडियो शेयर करते हैं। लेकिन इस बार अभिनेता ने एक छोटी सी बच्ची का वीडियो शेयर किया है। वैसे तो ये बच्ची अनुपम खेर से पैसे मांग रही थी। लेकिन उसी दौरान बच्ची ने फर्राटेदार अंग्रेजी बोली, जिससे अनुपम खेर भी खासे इम्प्रेस हो गए और बच्ची के लिए कुछ ऐसा काम कर दिया जिसकी हर ओर तारीफ हो रही है।

अनुपम खेर ने ये वीडियो अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए शेयर किया है। वीडियो को शेयर करते हुए अनुपम खेर ने कैप्शन में लिखा, ‘मैंने काठमांडू में मंदिर के बाहर आरती से मिला। वह ऑरिजनली राजस्थान, इंडिया से है। उसने मुझसे कुछ पैसे मांगे और मेरे साथ फोटो खिंचवाने की डिमांड की। और फिर वह मुझसे फर्राटे से इंग्लिश में बात करने लगी। पढ़ाई को लेकर उसका पैशन देखकर मैं हैरान रह गया। यह रही हमारे बीच की बातचीत। अनुपम खेर फाउंडेशन ने उन्हें पढ़ाने का वादा किया है। जय हो।’

देखिये वीडियो 

वीडियो में बच्ची अपना नाम आरती बताती है। आरती कहती है कि वो अनुपम से मिलकर बेहद खुश हैं। साथही ये भी बताती हैं कि वो राजस्थान इंडिया से ही हैं। इस दौरान अनुपम खेर बच्ची की इंग्लिश देख हैरान रह जाते हैं। आरती बताती हैं कि वो भीख मांगती हैं, स्कूल नहीं जाती है। भीख मांगते- मांगते ही वो इतनी अच्छी इंग्लिश बोलना सीख गई। आरती ने ये भी बताया कि वो स्कूल जाना चाहती हैं और पढ़ाना चाहती है। इसके बाद अनुपम खेर आरती से वादा करते हैं कि वो उन्हें स्कूल जाने में मदद करेंगे। इस वीडियो को देख सोशल मीडिया यूजर्स अनुपम खेर की खूब तारीफ कर रहे हैं।