
मंत्री बंशीधर भगत ने मैथिशाह नाले पर बने पुल का लोकार्पण कर जनता को समर्पित किया।
कालाढूंगी: (शाकिर हुसैन)मंत्री बंशीधर भगत ने स्थानीय जनता को राहत देते हुए शुक्रवार को मैथिशाह नाले पर बने पुल का लोकार्पण कर जनता को समर्पित किया। इस दौरान बंशीधर भगत ने बताया कि इस पुल निर्माण में लगभग साढ़े चार करोड़ की लागत आयी है. अभी इसमें सुरक्षा दीवार का निर्माण बाकी है. पुल बनने से लोगों को अब जाम की समस्याओं से जूझना नहीं पड़ेगा। इस दौरान कालाढूंगी के चेयरमैन पुष्कर कत्यूरा का कहना हैं इस नाले से बरसातों के समय में कार और छोटे वाहनों को नाला पार करने में जान जोखिम में डालनी पड़ती थी. साथ ही नाले के दोनों ओर कई किलोमीटर तक जाम लगता था, जिसमें एम्बुलेंस और स्कूल बसीं फंस जाती थीं. पुल बनने से अब लोगों को जाम के झाम समस्याओं से जूझना नही पड़ेगा.चेयरमैन पुष्कर कत्यूरा और आम जनता ने कैबिनेट मंत्री को मैथिशाह नाले पुल के लिए बनाए गए पुल के लिए धन्यवाद दिया और आगे भी क्षेत्र के विकास व प्रतिनिधित्व करने की शुभकामनाएं दी।इस दौरान मण्डल अध्य्क्ष महेंद्र दिगारी, तारा पांडे,सुनीता जोशी,कविता बालिया, विनोद बुधलाकोटी, गोपाल बुधलाकोटी, कैलाश बुधलाकोटी, लक्ष्मण सिंह देउपा,जसविंदर सिंह,भगवान कूमटिया,एस, डी,एम,रेखा कोहली,तहसीलदार प्रियंका रानी,ई,ओ,प्रतिभा कोहली,एस, ओ,नन्दन सिंह रावत,लोकनिर्माण से अशोक कुमार ,सहित दर्जनों क्षेत्र वासी मौजूद थे।