- Home
- उत्तराखण्ड
- महिला ने अपने पति व ससुराल वालों पर मारपीट करने के साथ घर से बाहर निकालने का लगाया आरोप।
महिला ने अपने पति व ससुराल वालों पर मारपीट करने के साथ घर से बाहर निकालने का लगाया आरोप।
रामनगर।एक महिला ने अपने पति व ससुराल वालों पर मारपीट करने के साथ घर से बाहर निकालने का आरोप लगाते हुए कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर इंसाफ़ की गुहार लगाई है।पुलिस ने पति सहित ससुराल पक्ष के 8 लोगों पर दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज किया है। मोहल्ला गुल्लरघट्टी निवासी शमा परवीन नाम की एक महिला ने पुलिस को दी तहरीर मे बताया कि उसकी शादी शेरपुर हल्दौर जिला बिजनौर निवासी राशिद के साथ कुछ समय पूर्व हुई थी।उन्होंने बताया कि परिजनों ने धूमधाम से शादी की।दहेज़ भी दिया और शादी में लाखों रुपये खर्च हुआ था।ससुराल वालों द्वारा शादी के समय से ही दहेज की मांग की गई तो उनके परिजनों द्वारा ससुराल वालों की हर बात को पूरा किया गया।लेकिन ससुराल वालों का शुरू से ही मुँह सीधा नहीं होता था।ससुराल वालों ने दो लाख रुपये और अल्टो कार लाने की बात की।आरोप है कि नहीं लाने पर ससुराल वालों का व्यवहार औऱ ज्यादा खराब हो गया और आये दिन उसके ससुराल वाले दहेज के लिए ताना देने लगा।पीड़ित महिला ने बताया कि पति,ससुर,सास,नंद और देवर ने गाली गलौज करतें हुए मारपीट की और घर से निकाल दिया।पीड़ित महिला का आरोप है कि उसका पति आये दिन मारपीट, गाली गलौज और जान से मारने की धमकियां देता रहता है।घर में खर्चा भी नहीं देता और वह बहुत चालाक और शातिर क़िस्म का हैं। वह कोई भी उसके साथ बड़ी घटना कर सकता है।वह बहुत चिंतित और डरी सहमी हुई हैं। पीड़ित महिला ने पुलिस प्रशासन से न्याय की गुहार लगायी हैं।कोतवाल अरूण कुमार सैनी ने बताया कि पति राशिद ससुर मोहम्मद इरफान सास नूरजहां देवर अयान नंद साहीन सुभाना दिलशाद और कैफुल के खिलाफ धारा 323 504 498 ए 3/4 दहेज अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

