Breaking News

कुमांऊ के न्ए कमिश्नर बने सुशील कुमार

By on July 16, 2021 0 469 Views

देहरादून। कुमांऊ के न्ए कमिश्नर अब सुशील कुमार होंगे। वह अभी तक शासन में खाद्य और आबकारी आयुक्त के पद पर तैनात थे। उन्हें एटीआई का निदेशक भी बनाया गया है। कुमांऊ के निवर्तमान कमिश्नर व अब कार्मिक सचिव अरविंद सिंह हयांकी ने आज उनके कुमांऊ कमिश्नर संबंधी आदेश जारी किए है। खाद्य और आबकारी आयुक्त के पद पर अभी नई तैनाती नहीं हुई है।