- Home
- उत्तराखण्ड
- सड़क हादसे में 35 वर्षीय युवक की मौत।

सड़क हादसे में 35 वर्षीय युवक की मौत।
रामनगर। सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई।मौत की खबर सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया।ग्राम बैलगढ़ निवासी मंगल सिंह पुत्र राम सिंह उम्र 35 साल बीती रात मंगलवार को ग्राम छोई किसी कार्य से गया था।इसी दौरान पैदल वापसी करतें हुए हल्द्वानी-रामनगर मार्ग छोई मे अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी।जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।घायल को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल ले जाया गया।जहाँ उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयीं। एसएसआई मुनव्वर हुसैन ने बताया कि बुधवार की सुबह मंगल सिंह का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है।उन्होंने बताया कि अज्ञात वाहन चालक की तलाश की जा रही है।परिजनों द्वारा तहरीर नहीं दी गयी है।तहरीर मिलने पर चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा।बताया कि मृत तीन भाई और बहन थे और मूलरूप से नेपाल के रहने वाले थे।बताया कि मृत मंगल सिंह मजदूरी का कार्य करता था और वह अविवाहित था।