- Home
- उत्तराखण्ड
- उत्तराखंड के इन विभागों मे चुनाव 2022 से पहले तबादले होने तय, पढ़िये पूरी खबर…

उत्तराखंड के इन विभागों मे चुनाव 2022 से पहले तबादले होने तय, पढ़िये पूरी खबर…
देहरादून: चुनाव के चलते प्रदेश में विभिन्न विभागों में तीन साल से ज्यादा अवधि या गृह जनपद में तैनात 287 अफसर तबादले की जद में हैं। एक हफ्ते पहले तैयार इस सूची के बाद कुछ विभागों में ट्रासंफर हो गए, लेकिन अधिकांश विभागों में सूची जारी होने का इंतजार है। यह 287 अधिकारी ऐसे हैं, जिनकी सूची निर्वाचन की गाइडलाइन के हिसाब से तैयार की गई। इनमें ग्राम्य विकास विभाग से 35, विद्यालयी शिक्षा विभाग से 24, लोनिवि के 18 अधिकारी शामिल हैं।
मुख्य सचिव एसएस संधू की ओर से सभी विभाग प्रमुख को यह सूची भेजकर इनके तबादले तत्काल अनिवार्य रूप से करने के आदेश दिए गए थे। 25 दिसंबर तक तबादले जरूरी थे। वहीं तीन साल से एक ही स्थान पर डटे शिक्षा विभाग के 21 अफसर और शिक्षकों को हटाया जाएगा। चुनाव के चलते राजस्व विभाग के 31 वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों का तबादला कर दिया है। राजस्व परिषद अध्यक्ष ओमप्रकाश ने तबादले का आदेश जारी किया।