Breaking News
  • Home
  • देश विदेश
  • अगले पांच साल में योगी आ गए तो हम जिंदा नहीं बचेंगे’, जानिए किसने दिया ये विवादित बयान

अगले पांच साल में योगी आ गए तो हम जिंदा नहीं बचेंगे’, जानिए किसने दिया ये विवादित बयान

By on January 30, 2022 0 202 Views

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव  को लेकर सियासी पारा चढ़ता जा रहा है। इसी बीच उत्तर प्रदेश चुनाव पर मशहूर शायर मुनव्वर राणा का बड़ा बयान सामने आया है। बयान में उन्होंने कहा, ‘पांच साल में तो हम बच गए अगले पांच साल में योगी आदित्यनाथ आ गए तो हम जिंदा नहीं बचेंगे। उन्होंने आगे कहा, मरना तो वैसा ही है लेकिन बेमौत नहीं मरना चाहता। बीजेपी के नेता पलायन करने वाले पश्चिम यूपी में तलाश रहे यहां मै यहां बैठा हूं पलायन करने के लिए मुझसे कोई नहीं मिल रहा।

उन्होंने इलजाम लगाते हुए कहा कि पिछले दिनों हमें सत्ता ने काफी परेशान किया। हमारे खिलाफ हजरतगंज थाने में कई FIR दर्ज कराई गई है। यहां सच बोलने पर FIR दर्ज कर जाती है। ओवैसी की नादानी से योगी सरकार में आते हैं तो हम पलायन कर देंगे।

मुनव्वर राणा ने गृह मंत्री अमित शाह को बताते हुए कहा कि अगर अमित शाह गिन सकते हैं तो गिनें, उन्हें पता जल जाएगा कि यूपी से बहुत सारे मुसलमान भी अब तक पलायन कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि ‘सियासत से मेरा कोई ताल्लुक नहीं, मेरा सियासत से उतना ही ताल्लुक है जितना महात्मा गांधी का खराब औरतों से। मैं रूलिंग पार्टी की हमेशा आलोचना ही करता रहा हूं।’ गौरतलब है कि ये कोई पहली बार नहीं जब मुनव्वर राणा विवादित बयान देकर फंसे हैं, बल्कि इससे पहले भी वह कई बार ऐसे बयान देते रहे हैं।