- Home
- उत्तराखण्ड
- कालाढूंगी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा एक वर्चुअल जनसभा का आयोजन किया गया।

कालाढूंगी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा एक वर्चुअल जनसभा का आयोजन किया गया।
कालाढूंगी।मंगलवार को रामलीला मैदान कालाढूंगी में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा एक वर्चुअल जनसभा का आयोजन किया गया।कालाढूंगी विधानसभा के रैली में मुख्यातिथि की भूमिका में नगर पंचायत अध्य्क्ष पुष्कर कत्यूरा मौजूद रहे।मोदी जी ने इस दौरान उत्तराखंड के कुमाऊँ मण्डल के नैनीताल, व उधम सिंह नगर जिले की सभी विधानसभा में मौजूद जनता को सम्भोधित करते हुए 14 फरवरी को कमल का बटन दबाने की बात कही उन्होंने कहा उत्तराखंड में युवा नेतृत्व में एक बार फिर से भाजपा की सरकार बनने जा रही है इसलिए अपने क्षेत्र के विकास के लिए भाजपा के प्रत्याशी को भारी बहुमतों से विजय बनाए।वही मोदी के सम्भोधन से पूर्व सभा को नगर पंचायत अध्यक्ष पुष्कर कत्यूरा ने सम्बोधित करते हुए कहा आज केंद्र में मोदी व राज्य में धामी सरकार के नेतृत्व में विकास की गंगा बह रही है। वही प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य गोपाल बुडलाकोटी ने कहा हमारी भाजपा सरकार में हर वर्ग को साथ लेकर चला जाता है।किसी के साथ कोई भेदभाव नही किया जाता है।वही अल्पसंख्यक मोर्चे के प्रदेश उपाध्यक्ष महमूद हसन बंजारा ने कहा कांग्रेस मुसलमानों को भाजपा का डर दिखा कर उनके वोट हासिल करने में इस बार कामयाब नही होगी क्यू की अब मुसलमान समझ चुका है कि कांग्रेस सिर्फ उंनको वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल करती है ।इस बार भारी संख्या में मुस्लिम भाजपा के पक्ष में मतदान करेगा।इस दौरान। मण्डल अध्य्क्ष महेंद्र दिगारी, प्रताप बोरा, श्याम दत्त रखोलिया,दिवान सिंह बिष्ट,प्रकाश भट्ट,विनोद बुडलाकोटी, भगवत कूमटिया,लक्ष्मण सिंह देऊपा, जसविंदर सिंह,मोहन सिंह खोलिया,ममता साह, जहीर अंसारी,कविता बलिया,रेखा गुप्ता, मुमताज,शाक़िर हुसैन,तस्लीम कुरैशी, मो,राजा,सहित सैकड़ो लोग मौजूद थे।