Breaking News
  • Home
  • उत्तराखण्ड
  • यूक्रेन से स्वदेश वापसी: दून डीएम राजेश कुमार ने विनायक, अस्मिता के परिजनों से की मुलाकात-सुरक्षित स्वदेश वापसी में हर संभव मदद का दिया भरोसा

यूक्रेन से स्वदेश वापसी: दून डीएम राजेश कुमार ने विनायक, अस्मिता के परिजनों से की मुलाकात-सुरक्षित स्वदेश वापसी में हर संभव मदद का दिया भरोसा

By on March 3, 2022 0 175 Views
देहरादून:  जिलाधिकारी डॉ आर राजेश कुमार ने आज यूक्रेन से बार्डर में पंहुचे मेडिकल विद्यार्थियों विनायक थपलियाल एवं अस्मिता थपलियाल के परिजनों से  समृद्धि एनक्लेव कारगी चौक स्तिथ आवास पर मुलाकात की। इस दौरान डॉ राजेश ने जानकारी देते हुए कहा कि जिला प्रशासन एवं प्रधानमंत्री कार्यालय यूक्रेन में फंसे  देहरादून समेत सम्पूर्ण राज्य के स्टूडेंट्स एवं अन्य लोगों की सुरक्षित घर वापसी के लिए निरन्तर भारतीय दूतावास से समन्वय बनाये हुए है,इसके साथ ही लगातार भारतीयों की सकुशल घर वापसी के  कार्य में जुटी है। इस दौरान जिलाधिकारी  डॉ राजेश कुमार ने सम्बन्धित अधिकारी  से फोन पर वार्ता कर दोनों स्टूडेंट्स की वर्तमान लोकेशन के बारे में जानकारी प्राप्त की, जिस पर परिजनों ने सरकार का धन्यवाद व्यक्त किया और कहा कि बच्चों ने बताया है कि भारतीय दूतावास भी बच्चों सेे नियमित सम्पर्क बनाये हुए है। दून डीएम ने परिजनों को उनके बच्चों की वापसी के लिए  हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। डॉ आर राजेश कुमार ने यह भी कहा कि जिला प्रशासन  द्वारा  यूक्रेन में फंसे जनपद एवं राज्य के लोगों व छात्रों की सुरक्षित घर वापसी के लिए शासन एवं केन्द्र सरकार से नियमित सम्पर्क  बनाते हुए सूचनाओं  का आदान-प्रदान किया जा रहा है।
जिलाधिकारी ने ऐसे सभी परिजनों से जिनके बच्चे एवं रिश्तेदार वर्तमान मे यूके्रन में फंसे है को जिला आपदा परिचालन केन्द्र के दूरभाष नम्बर :-
0135-2726066, 1077 (टोल-फ्री), 07534826066 व ई-मेल आई0डी0- deoc.pgrc.ddn@gmail.com    
 पर सूचना आदान प्रदान करने का अनुरोध किया ताकि यूक्रेन में फंसे लोगों की सकुशल स्वदेश वापसी की  कार्यवाही जल्द से जल्द की जा सके। जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद के 65 लोगों एवं छात्रों के यूक्रेन में फंसे होने की सूचना के क्रम में 24 लोगों को देश वापस लाया जा चुका है जबकि 41 लोगों को वापस लाया जाना शेष है जिसके लिए विभिन्न स्तरों पर प्रयास जारी हैं
इस दौरान डीएम दून के साथ उप जिलाधिकारी सदर मनीष कुमार और तहसीलदार सदर भी उपस्थित थे।