- Home
- उत्तराखण्ड
- आर्थिक सहायता के चैक वितरण किए।

आर्थिक सहायता के चैक वितरण किए।
कालाढुंगी। तहसील में उपजिलाधिकारी व भाजपा नेताओं ने सरकार से मिलने वाले सहायता राशि के चैक वितरण किए।मंगलवार को कालाढुंगी क्षेत्र की जनता को उपजिलाधिकारी रेखा कोहली,व भाजपा नेता महेंद्र दिगारी,गोपाल बुडलाकोटी, कविता बलिया ने
सरकार से मिलने वाली आर्थिक सहायता के दो लाख पैतालीस हजार धनराशि के 55 गरीब निर्धन, व बीमार ,लोगो को चैक वितरण किए।इस दौरान तहसील विभाग से नयाब तहसीलदार ,युगल किशोर ,पटवारी, मीना कोहली,नाजिर बिना रौतेला, प्रवीण शर्मा राजस्व निरीक्षक जाहिद हसन, फैजान खान, पटवारी मीना कोहली,अरुण देवरानी,गोविंद अधिकारी, विनोद चोपड़ा, इमरान खान,सुरेंद्र चौहान, भाजपा से शाक़िर हुसैन, नदीम अहमद, आदि मौजूद थे। इस दौरान मण्डल, अध्य्क्ष दिगारी व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य गोपाल बुडलाकोटी, ने कहा कि सरकार द्वारा गरीबो के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही है ।वही धामी सरकार में गरीबो को आर्थिक सहायता के चैक बाटे जा रहे है।