- Home
- उत्तराखण्ड
- उत्तराखंड वासियों के लिये अच्छी खबर, इन लोगों को मिलेंगे 3 मुफ्त सिलेन्डर !

उत्तराखंड वासियों के लिये अच्छी खबर, इन लोगों को मिलेंगे 3 मुफ्त सिलेन्डर !
देहरादून: उत्तराखंड में रहने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक उत्तराखंड के देहरादून, हरिद्वार, अल्मोड़ा समेत सभी जिलों में तीन मुफ्त गैस सिलेंडर देने की तैयारी की जा रही हैं। इसका लाभ अति गरीब श्रेणी में आने वाले अंत्योदय परिवारों को मिलेगा। खबर के अनुसार गुरुवार को खाद्य मंत्री रेखा आर्य ने खाद्य सचिव को इसके लिए कैबिनेट प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए हैं। बहुत जल्द कैबिनेट की स्वीकृति के बाद राज्य के गरीब महिलाओं को हर साल तीन गैस सिलेंडर मुफ्त में दिया जायेगा।
आपको बता दें की उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा ने गरीब महिलाओं को हर साल तीन सिलेंडर देने का वादा किया था। भाजपा के इस वादे को पूरा करने की तैयारी विभाग स्तर पर शुरू कर दी गई हैं। बहुत जल्द लोगों को इसका लाभ मिलेगा। मिली जानकारी के अनुसार प्रथम चरण में मुफ्त गैस सिलेंडर का लाभ उत्तराखंड के सभी अंत्योदय परिवारों को दिया जायेगा। इस योजना का लाभ एक लाख 84 हजार परिवारों को मिलेगा। बहुत जल्द कैबिनेट की स्वीकृति के बाद मुफ्त गैस सिलेंडर का वितरण शुरू होगा।