Breaking News
  • Home
  • देश विदेश
  • यूपी मे बिजली चोरी का खेल: इस इलाके मे जिसने मीटर लगाए वही बेच गया पैसे लेकर बिजली चोरी का फॉर्मूला…

यूपी मे बिजली चोरी का खेल: इस इलाके मे जिसने मीटर लगाए वही बेच गया पैसे लेकर बिजली चोरी का फॉर्मूला…

By on May 31, 2022 0 153 Views

वाराणसी: बिजली विभाग ने शहर में दो कंपनियों को मीटर लगाने का ठेका दिया था। उन्होंने मीटर तो लगाया, लेकिन लोकल सील लगाकर कस्टमर्स को बिजली चोरी का फार्मूला भी बेच दिया। एमआरआई के माध्यम से बिजली विभाग के अधिकारियों को जब इसकी जानकारी हुई तो उनके हाथ-पांव फूल गए। विभाग की ओर से लालपुर-पांडेयपुर थाना व बिजली थाना में संबंधित कंपनियों ईईएसएल व एलएनसीटी के खिलाफ केस दर्ज कराया गया। इन दोनों ने शहर के एक लाख 60 हजार घरों में मीटर लगाया है। अब विभाग इन सभी घरों में अभियान चलाकर चेकिंग की तैयारी में जुटा है।

भनक तक नहीं लग सकी

बिजली विभाग ने स्मार्ट मीटर योजना के तहत शहर के सभी घरों में मीटर लगाने का टेंडर निकाला था। इसमें लखनऊ की दो कंपनियां एलएनसीटी और ईईएसएल ने टेंडर हासिल किया। इसके बाद कंपनी के लोगों ने शहर के एक लाख 60 हजार घरों में मीटर लगाकर उसमें लोकल सील लगाई और कस्टमर्स को इसकी जानकारी देकर उन्हें बिजली चोरी का फार्मूला बेच दिया। विभाग को इसकी भनक तक नहीं लगी। अफसरों की नींद तो तब खुली जब ट्रांसफार्मर पर रीडिंग से अधिक लोड आने लगा.

सील तोड़ोचोरी करो

विभाग के अनुसार दोनों कंपनियों ने इतने दोयम दर्जे की सील लगाई कि उसे कोई भी आसानी से तोड़ सकता है। सील तोडऩे के बाद बिना किसी लाइनमैन की मदद वह आसानी से डायरेक्ट बिजली का उपयोग कर सकता है। जब एक साथ लोड बढऩे लगा और मीटर की रीडिंग घटने लगी तो अफसरों का माथा ठनका कि इतना अधिक लाइन लास क्यों हो रही है.

पहाडिय़ा से हुआ खुलासा

पहाडिय़ा पर अधिक लोड बढ़ा तो बिजली विभाग के अफसरों ने चेकिंग अभियान चलाने का निर्णय लिया। तीन घरों की चेकिंग में जब हकीकत सामने आई तो सभी चौंक गए। इन घरों में यूज होने वाली बिजली से आधा भी बिल नहीं आ रहा था। अफसरों ने तत्काल तीनों पर जुर्माना की कार्रवाई की और मामला सामने आने के बाद कंपनियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई।

निकाले जाएंगे सभी मीटर

अब विभाग ने नये स्मार्ट मीटर मंगवाने की तैयारी की है। जैसे ही मीटर आ जाएंगे दोनों कंपनियों की तरफ से लगाए गए सभी मीटर निकालकर उनके स्थान पर नए स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे। अफसरों का कहना है कि इस बार किसी को टेंडर देने की बजाय पूरा काम विभागीय स्तर पर ही कराया जाएगा।

सभी मीटरों की आनलाईन एमआरआई कराई जा रही है। संबंधित कम्पनी के खिलाफ लालपुर थाने और बिजली थाने में एफआईआर दर्ज कराई जा चुकी है.

दीपक अग्रवालअधीक्षण अभियंता, मंडल सेकेंड

 

सील तोड़कर दूसरी सील लगाकर बिजली चोरी का मामला था। बिजली विभाग की तरफ से एफआईआर दर्ज कराई गई है। विवेचना अभी प्राथमिक स्टेज में है.

सतीश यादवथाना प्रभारी, लालपुर पांडेयपुर