Breaking News

तीन दिवसीय थियेटर कार्यशाला का समापन…..

By on June 28, 2022 0 147 Views

रामनगर। उच्च शिक्षा में अध्ययनरत विद्यार्थियों की रामनगर महाविद्यालय में चल रही 3 दिवसीय रंगमंच कार्यशाला का आज विधिवत समापन हो गया।समापन कार्यक्रम की शुरुआत में थिएटर् एक्सपर्ट ललित बिष्ट ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी जन को थिएटर का महत्व को समझाया, फिर कार्यशाला के प्रतिभागियों द्वारा, महिला सशक्तिकरण व महिला शिक्षा पर आधारित् दो नाटको का मंचन किया गया। कार्यक्रम के आयोजक रचनात्मक शिक्षक मंडल के संयोजक नवेंदु मठपाल ने कहा कि 3 दिन तक चलने वाली इस कार्यशाला में बच्चों को थिएटर के विभिन्न पहलुओं के साथ-साथ कला व सिनेमा की बाबत भी जानकारी दी गई ।दिल्ली से आए थियेटर एक्सपर्ट अंकित कुमार नेब शिक्षा में रंगमंच के योगदान पर अपनी बातचीत को केंद्रित किया।अपने वक्तव्य में महाविद्यालय के चीफ प्रॉक्टर श्री गिरीश चंद्र पंत ने कहा की वर्तमान परिस्थितियों में बच्चों के बीच इस प्रकार की कार्यशाला कराई जाने की बहुत अधिक आवश्यकता है। इस मौक़े पर महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ सुमन कुमार ने थिएटर जैसी कार्यशालाओं को बच्चों के लिए बहुत आवश्यक बताया व उन्होंने बच्चों को आश्वस्त किया कि वे भविष्य में भी , शिक्षक मंडल के साथ मिलकर महाविद्यालय मे थिएटर की विभिन्न कार्य शालाओं का आयोजन करेंगे। कालेज के छात्र छात्राओं में लगातार साहित्यिक, सांस्कृतिक गतिविधियां आयोजित करवाने के लिए उम्मीद नामक संस्था के गठन की भी घोषणा की गई।इस मौक़े पर डा अजय सिंह, डा मूलचंद, योग प्रशिक्षक मुरलीधर कापड़ी, अंजलि रावत, कशिश, जतिन राजपूत, सुमित, कोमल , शीतल कश्यप, अक्षित कुमार, नितेश पंत,कैलाश चंद्र उपस्थित रहे।