Breaking News
  • Home
  • देश विदेश
  • इंग्लैंड में दिखा योगी आदित्यनाथ का जलवा, बुमराह के कहर के बीच छा गया बुल्डोज़र, देखें Video

इंग्लैंड में दिखा योगी आदित्यनाथ का जलवा, बुमराह के कहर के बीच छा गया बुल्डोज़र, देखें Video

By on July 14, 2022 0 202 Views

लखनऊ: वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को धो डाला. इंग्लैंड को 25.2 ओवर में 110 रन पर समेटने के बाद भारतीय टीम ने महज 18.4 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया. भारत की इस जीत के हीरो जसप्रीत बुमराह और रोहित शर्मा रहे. बुमराह ने गेंद से कहर बरपाया तो रोहित ने अपने बल्ले का जलवा दिखाया. वैसे ओवल के मैदान पर जलवा तो यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का भी दिखा. अरे चौंकिए नहीं, दरअसल जब बुमराह और रोहित शर्मा टीम इंडिया को मैच जिताने में लगे थे उस दौरान एक फैन योगी आदित्यनाथ की तस्वीर वाली टीशर्ट पहनकर मैदान पर पहुंचा था. यही नहीं उस फैन ने हाथ में बुल्डोजर की तस्वीर भी पकड़ी हुई थी.

बुल्डोजर-योगी की तस्वीर ओवल में छाई

बता दें योगी के फैन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. फैन ने योगी को धन्यवाद देते हुए एक वीडियो भी बनाया. उसने कहा, ‘जितने भी माफिया और अपराधी खुद को सर्वेसर्वा समझते थे वो यूपी छोड़कर जा चुके हैं. मैं यहां ओवल स्टेडियम में मैच देखने आया हूं. यहां सभी मेरी टीशर्ट देखकर कह रहे हैं कि आप बाबा के प्रदेश से हैं.’

 

फैन ने आगे कहा, ‘मैं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के समर्थन में आया हूं. पहले लोग यूपी में जाने से डरते थे. पहले यूपी लूट फिरौती और गुंडागर्दी के नाम से मशहूर था लेकिन बाबा ने जब से बुल्डोजर चलवाया है वहां विकास की गंगा बह रही है.’