Breaking News
  • Home
  • उत्तराखण्ड
  • अमर शहीद श्रीदेव सुमन की पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित समारोह में उत्तराखंड कांग्रेस के उपाध्यक्ष और पूर्व मंत्री धीरेंद्र प्रताप को शाल ओढ़ाकर समिति के उपाध्यक्ष सुनील नेगी द्वारा सम्मानित किया गया।

अमर शहीद श्रीदेव सुमन की पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित समारोह में उत्तराखंड कांग्रेस के उपाध्यक्ष और पूर्व मंत्री धीरेंद्र प्रताप को शाल ओढ़ाकर समिति के उपाध्यक्ष सुनील नेगी द्वारा सम्मानित किया गया।

By on July 25, 2022 0 205 Views

दिल्ली प्रेस क्लब आफ इंडिया में आज अमर शहीद श्री देव सुमन की पुण्यतिथि के अवसर पर पर्वतीयलोक विकास समिति द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उत्तराखंड कांग्रेस के उपाध्यक्ष व पूर्व मंत्रीधीरेंद्र प्रताप ने कहा कि यदि श्रीदेव सुमन आज भी जीवित होते तो वह देश में जिस तरह से चुनी हुई सरकारों को गिराया जा रहा है और लोकतंत्र की हत्या की जा रही है तो निश्चित ही वह लोकतंत्र को बचाने की लड़ाई लड़ रहे होते ।उन्होंने कहा कि अपने 28 साल के अल्प जीवन काल में उन्होंने राजशाही के विरूद्ध संघर्ष किया और टिहरी राजशाही को हिला कर रख दिया। 84 दिन की भूख हड़ताल के बाद उनका बलिदान हो गया ।आज ऐसे नेता मिलने मुश्किल हैं । धीरेंद्र प्रताप ने जोर देकर कहा “आज नेताओं के लिए स्वार्थ पहले है परमार्थ बाद में।'”उन्होंने देश में लोकशाही की स्थिति चिंतनीय बताया और कहा कि जिस तरह से राजनीति में प्रतिशोध पर आधारित राजनीति की जा रही है वह देश के भविष्य के लिए घातक है । शिक्षाविद और मूल्यपरक शिक्षा के भारत सरकार के पैरोकार प्रोफेसर निरंजन कुमार ने इस मौके पर नई शिक्षा नीति की तारीफ करते हुए कहा की नई शिक्षा नीति देश को नई दिशा में ले जाएगी इस मौके पर सभा का संचालन प्रसिद्ध पत्रकार और प्रतिष्ठित सप्ताहिक पांचजन्य के पूर्व संपादक सूर्य प्रकाश सेमवाल ने किया । जिसमें उनका सहयोग जाने-माने पत्रकार उत्तराखंड जनरलिस्ट फोरम के अध्यक्ष सुनील नेगी और कवि लेखक साहित्यकार प्रदीप वेदवाल ने किया। स्मृति सभा में अन्य लोगों के अलावा सर्व श्री देव सिंह रावत, सुरेश नौटियाल ,राजेंद्र रतूड़ी, डॉक्टर एस एन
बसलियाल ,सुनील नेगी ,दिनेश ध्यानी, राजेश्वर पैन्यूली, श्याम लाल समेत अनेक लोगों ने संबोधित किया। गोष्ठी की अध्यक्षता पर्वतीय लोक सेवा समिति के अध्यक्ष वीरेंद्र दत्त सेमवाल ने की। उन्होंने अमर शहीद श्री देव सुमन को भारत के इतिहास का एक अमर नायक बताया। सौ से अधिक लोगों ने इस गोष्ठी में भाग लिया ।गोष्ठी में अनेक पत्रकारों और समाजसेवियों को सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम के संयोजक दिग्गज पत्रकार सूर्य प्रकाश सेमवाल ने इस मौके पर देश की काल परिस्थिति का जिक्र किया और देश की बढ़ती प्रगति पर खुशी व्यक्त की।